2020 होंडा जैज़ BS6 भारत में बहुत जल्द होगी लॉन्च, जानें कितनी बदली हैचबैक
हाइलाइट्स
कोरोना वायरस महामारी के चलते भारतीय ऑटो इंडस्ट्री में कई सारे प्लान आगे बढ़ाए गए हैं और होंडा कार्स इंडिया भी कोविड-19 के मार से बच नहीं पाया है. जापान की इस कार निर्माता कंपनी ने अपने कई सारे लॉन्च को लंबित कर रखा है जिसमें नई जनरेशन होंडा सिटी, होंडा डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट और अपडेटेड 2020 होंडा जैज़ शामिल हैं. जहां हम आपको पहले ही जानकारी दे चुके हैं कि 2020 जैज़ को भारत में 2 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा, होंडा ने ये पुष्टि की है कि नई जैज़ को भी भारत में बहुत जल्द लॉन्च किया जाएगा, यहां तक कि हमारा मानना है कि होंडा कार्स इंडिया जुलाई 2020 में ही अपडेटेड जैज़ लॉन्च करेगी.
2020 होंडा जैज़ बीएस6 आने वाले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च के लिए पूरी तरह तैयार है और कार को बेहतर इंजन के साथ कंपनी स्टाइल और फीचर्स में अपडेट देने वाली है. होंडा कार्स इंडिया ने जैज़ बीएस6 का टीज़र जारी किया है जिसमें कार के साथ नए पूरी तरह एलईडी हैडलैंप्स के साथ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल दिखाई दिए हैं. इस टीज़र में 2020 जैज़ की अपडेटेड ग्रिल और एलईडी फॉगलैंप्स की जानकारी भी सामने आई है. इसके अलावा ये अनुमान है कि डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट जैसे 2020 होंडा जैज़ को भी पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध कराया जाएगा.
2020 होंडा जैज़ के साथ 1.2-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल और 1.5-लीटर आई-डीटेक डीजल इंजन उपलब्ध कराया गया है. कार में लगा पेट्रोल इंजन 89 बीएचपी पावर और 110 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है, वहीं इसका डीजल इंजन 99 बीएचपी पावर और 200 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी इन दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स उपलब्ध करा रही है, इसके अलावा होंडा इस अपडेटेड कार के साथ सीवीटी ट्रांसमिशन का विकल्प भी पेश कर सकती है.
ये भी पढ़ें : 2020 होंडा WR-V फेसलिफ्ट BS6 के भारत में लॉन्च की तारीख का हुआ ऐलान
लॉन्च हो जाने के बाद होंडा कार्स इंडिया की अपडेटेड 2020 जैज़ का मुकाबला मारुति बलेनो, टोयोटा ग्लान्ज़ा, ह्यूंदैई आई20, फोक्सवेगन पोलो और प्रिमियम हैचबैक सैगमेंट की बाकी कारों से होने वाला है. अनुमान है कि पिछले मॉडल की तुलना में नई जैज़ की कीमत थोड़ी ज़्यादा होगी. दूसरी ओर कंपनी जल्द ही डब्ल्यूआर-वी के फेसलिफ्ट वर्ज़न को जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है. होंडा ने नई डब्ल्यूआर-वी के लिए 21,000 रुपए टोकन राषि के साथ प्री-बुकिंग शुरू कर दी है. इस क्रॉसओवर को बीएस6 इंजन के अलावा कई कॉस्मैटिक बदलाव दिए जाएंगे. लॉन्च के बाद डब्ल्यूआर-वी फेसलिफ्ट का मुकाबला मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा, टाटा नैक्सॉन, महिंद्रा एक्सयूवी300, फोर्ड एकोस्पोर्ट और ह्यूंदैई वेन्यू से होगा.