carandbike logo

2020 निसान मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट SUV का ब्रोशर लीक, सामने आई तमाम जानकारी

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2020 Nissan Magnite Subcompact SUV Fuel Efficiency Details Leaked
मैग्नाइट का ब्रोशर हाल में लीक हुआ है जिससे सारी जानकारी सामने आई हैं जिसमें इंजन विकल्पों, रंगों, ट्रांसमिशन विकल्पों और फ्यूल एफिशिएंसी शामिल हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 5, 2020

हाइलाइट्स

    निसान बहुत जल्द भारतीय बाज़ार में बिल्कुल नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी मैगनाइट लॉन्च करने वाली है जिसका लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है. कंपनी ने मैग्नाइट के उत्पादन शुरू किए जाने की जानकारी लगभग एक हफ्ते पहले दी थी और अब यह एसयूवी डीलरशिप पहुंचने लगी है. निसान मैग्नाइट का ब्रोशर हाल में लीक हुआ है जिससे बहुत सारी जानकारी सामने आ गई है जिसमें इंजन विकल्पों, रंगों, ट्रांसमिशन विकल्पों और फ्यूल एफिशिएंसी शामिल हैं. यह निसान की भारत में पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी होगी सीएनएफ-ए प्लस प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जो फिलहाल रेनॉ ट्राइबर में इस्तेमाल किया जा रहा है.

    uont5iaoइंजन विकल्पों, रंगों, ट्रांसमिशन विकल्पों और फ्यूल एफिशिएंसी की जानकारी

    निसान मैग्नाइट के साथ दो पेट्रोल इंजन विकल्प दिए जाएंगे जिनमें पहला 1.0-लीटर बी4डी डुअल-वीवीटी नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन होगा और दूसरा 1.0-लीटर एचएआर0 टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा. 1.0-लीटर सामान्य इंजन 71 बीएचपी और 96 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है जिसके साथ सामान्य तौर पर 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. मैग्नाइट का टर्बोचार्ज्ड इंजन 99 बीएचपी पावर और 160 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है और इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ट्रांसमिशन दिए गए हैं. नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन जहां एक लीटर पेट्रोल में 18.75 मिमी चलता है, वहीं टर्बोचार्ज्ड इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 20 किमी/लीटर चलता है और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ यह 17.7 किमी/लीटर माइलेज देता है.

    ये भी पढ़ें : निसान ने मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के इंजन की जानकारी दी, बेस वेरिएंट को मिलेंगे कई फीचर

    9o4fthv8निसान की भारत में पहली सबकॉम्पैक्ट SUV होगी CMF-A + प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है

    फीचर्स की बात करें तो आगामी निसान मैग्नाइट के साथ कई सारे प्रिमियम फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें एलईडी बाइ-प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, फॉग लैंप्स, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, वॉइस रिकोगनिशन, रियर-व्यू कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई और फीचर्स शामिल हैं. निसान मैग्नाइट के साथ टैक पैक भी दिया जाएगा जिससे कार में वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरिफायर, एंबिएंट मूड लाइटिंग, पैडल लैंप्स, जेबीएल स्पीकर्स और ऐसे की कई फीचर्स मिलेंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय निसान मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल