2020 निसान मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट SUV का ब्रोशर लीक, सामने आई तमाम जानकारी
हाइलाइट्स
निसान बहुत जल्द भारतीय बाज़ार में बिल्कुल नई सबकॉम्पैक्ट एसयूवी मैगनाइट लॉन्च करने वाली है जिसका लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा है. कंपनी ने मैग्नाइट के उत्पादन शुरू किए जाने की जानकारी लगभग एक हफ्ते पहले दी थी और अब यह एसयूवी डीलरशिप पहुंचने लगी है. निसान मैग्नाइट का ब्रोशर हाल में लीक हुआ है जिससे बहुत सारी जानकारी सामने आ गई है जिसमें इंजन विकल्पों, रंगों, ट्रांसमिशन विकल्पों और फ्यूल एफिशिएंसी शामिल हैं. यह निसान की भारत में पहली सबकॉम्पैक्ट एसयूवी होगी सीएनएफ-ए प्लस प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है जो फिलहाल रेनॉ ट्राइबर में इस्तेमाल किया जा रहा है.
निसान मैग्नाइट के साथ दो पेट्रोल इंजन विकल्प दिए जाएंगे जिनमें पहला 1.0-लीटर बी4डी डुअल-वीवीटी नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन होगा और दूसरा 1.0-लीटर एचएआर0 टर्बोचार्ज्ड इंजन होगा. 1.0-लीटर सामान्य इंजन 71 बीएचपी और 96 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है जिसके साथ सामान्य तौर पर 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. मैग्नाइट का टर्बोचार्ज्ड इंजन 99 बीएचपी पावर और 160 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है और इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और सीवीटी ट्रांसमिशन दिए गए हैं. नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन जहां एक लीटर पेट्रोल में 18.75 मिमी चलता है, वहीं टर्बोचार्ज्ड इंजन मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ 20 किमी/लीटर चलता है और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ यह 17.7 किमी/लीटर माइलेज देता है.
ये भी पढ़ें : निसान ने मैग्नाइट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी के इंजन की जानकारी दी, बेस वेरिएंट को मिलेंगे कई फीचर
फीचर्स की बात करें तो आगामी निसान मैग्नाइट के साथ कई सारे प्रिमियम फीचर्स दिए जाएंगे जिनमें एलईडी बाइ-प्रोजैक्टर हैडलैंप्स, एलईडी डीआरएल, फॉग लैंप्स, 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, 7-इंच टीएफटी इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, वॉइस रिकोगनिशन, रियर-व्यू कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट, क्रूज़ कंट्रोल, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कई और फीचर्स शामिल हैं. निसान मैग्नाइट के साथ टैक पैक भी दिया जाएगा जिससे कार में वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरिफायर, एंबिएंट मूड लाइटिंग, पैडल लैंप्स, जेबीएल स्पीकर्स और ऐसे की कई फीचर्स मिलेंगे.