2020 रेन्ज रोवर इवोक SUV भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 54.95 लाख
हाइलाइट्स
जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने दूसरी जनरेशन रेन्ज रोवर इवोक देश में लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती कीमत 54 लाख 94 हज़ार रुपए रखी गई है. कंपनी ने इस SUV को दो वेरिएंट्स S और SE में उपलब्ध कराया है. फिलहाल बेची जा रही इवोक की लोकप्रियता को देखते हुए बिल्कल नई इवोक लॉन्च की गई है जिसके साथ नई तकनीक, नए इंजन विकल्प और नई डिज़ाइन लैंग्वेज दी गई है. नई इवोक प्रिमियम ट्रांसवर्स आर्किटैक्चर पर आधारित है. SUV को 6 कलर्स के साथ लेन कीप असिस्ट, पार्क असिस्ट और LED हैडलैंप्स में उपलब्ध कराया गया है. कार की डिज़ाइन लैंग्वेज वेलार के समान है जिसे सिंपल लाइन्स, स्लीक अपीयरेंस और बेहतर प्रपोर्शन में लॉन्च किया गया है.
2020 रेन्ज रोवर इवोक के साथ BS6 मानकों वाले समान 2.0-लीटर इंजीनियम पेट्रोल और डीजल इंजन दिए हैं जो दिसंबर 2019 में लॉन्च की गई जगुआर XE में लगे हैं. हालांकि फिलहाल SUV को सिर्फ डीजल इंजन में पेश किया गया है. XE में लगा 2.0-लीटर इंजीनियम पेट्रोल इंजन 247 bhp पावर और 365 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. SUV का डीजल वर्ज़न 178 bhp पावर और 430 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने दोनों ही इंजन 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किए हैं. नई SUV पिछले मॉडल के मुकाबले बड़े आकार की है जिसका कार्गो स्पेस 6% बढ़ाकर 610 लीटर कर दिया गया है, इसके अलावा दूसरी पंक्ति के फोल्ड होने पर कार के बूटस्पेस को भी 1430 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें : 2020 मर्सडीज़-बैंज़ GLE BS6 भारत में हुई लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 73.70 लाख
जगुआर लैंड रोवर इंडिया ने नई इवोक के केबिन को बहुत साफ-सुथरा बनाया है जिसमें SUV की लग्ज़री के हिसाब से प्रिमियम क्वालिटी मटेरियल इस्तेमाल में लया गया है. 2020 इवोक में नया ट्विन टचस्क्रीन, इनकंट्रोल टच प्रो डुओ इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया तेज़ रफ्तार सॉफ्टवेयर, 16-Way सीट कंट्रोल और केबिन एयर आयोनाइज़ेशन जैसे फीचर्स उपलब्ध कराए गए हैं. नई रेन्ज रोवर इवोक के साथ पहली बार क्लियरसाइट ग्राउंड व्यू तकनीक उपलब्ध कराई गई है जिसकी मदद से ड्राइवर को SUV के अगले हिस्से का 180-डिग्री प्रोजैक्शन व्यू टचस्क्रीन पर दिखाई देता है.