carandbike logo

2021 बजाज पल्सर 180 ने भारतीय बाज़ार में की वापसी, कीमत Rs. 1.08 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 Bajaj Pulsar 180 Launched In India Priced At 1 lakh 08 Thousand Rupees
इंजन की बात करें तो 2021 पल्सर 180 को 178.6cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड है और बीएस6 मानकों पर खरा उतरता है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 23, 2021

हाइलाइट्स

    बजाज पल्सर 180 बाज़ार में वापसी कर चुकी है. बजाज ऑटो ने 2021 पल्सर 180 को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1,07,904 रखी गई है. मोटरसाइकिल को पहले जैसी स्टाइल दी गई है. इसमें हुए बदलावों की बात करें तो नए हैडलाइट के साथ ऑटो हैडलैंप ऑन, दो पायलट लैंप्स, नए डीकल्स, दो हिस्सों में सीट्स, नए अलॉय व्हील्स और नए इंन्फिनिटी एलईडी टेललाइट्स शामिल हैं.

    b9sk8lrgबाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिमी है

    बजाज ऑटो ने 2021 मॉडल पल्सर 180 के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में 5-वे अडजस्टेबल ट्विन नाइट्रॉक्स शॉक अबज़ॉर्वर्स दिए हैं. बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 165 मिमी है, वहीं इसकी सीट का कद 800 मिमी है. नई पल्सर 180 के साथ 15 लीटर की टंकी दी गई है और इसका कुल भार 151 किग्रा है. मोटरसाइकिल के अगले पहिए में 280 मिमी डिस्क और पिछले पहिए में 230 मिमी का डिस्क दिया गया है. कंपनी ने बाइक के साथ सामान्य रूप से सिंगल-चैनल एबीएस दिया है.

    7vh0s114कंपनी ने बाइक के साथ सामान्य रूप से सिंगल-चैनल एबीएस दिया है

    इंजन की बात करें तो 2021 पल्सर 180 को 178.6 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो एयर-कूल्ड है और बीएस6 मानकों पर खरा उतरता है. यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 16.36 बीएचपी ताकत और 6,500 आरपीएम पर 14.52 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है.

    ये भी पढ़ें : नई जेनेरेशन केटीएम आरसी 125 को टेस्टिंग करते हुए देखा गया

    बजाज ने 2019 में बंद हुई पल्सर 180 ने पल्सर 180एफ की ली थी. अब इस मोटरसाइकिल ने करीब 2 साल बाद पल्सर लाइन-अप में दोबारा जगह ली है. मोटरसाइकिल के साथ 180एफ जैसा इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है, इसके अलावा डिजिटल पार्ट ऐनेलॉग यूनिट और इसके साथ छोटा एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल