2021 बजाज पल्सर NS 125 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 93,690
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने भारत में नई बजाज पल्सर NS 125 लॉन्च कर दी है जिसकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 93,690 रखी गई है. यह पहली बार है जब कंपनी ने 125 सीसी बाइक का NS या कहें तो नेकेड स्पोर्ट वेरिएंट पेश किया है और इसकी जगह NS 160 और NS 200 के बाद एंट्री-लेवल परफॉर्मेंस मॉडल वाली है. बजाज ने कहा है कि जवान ग्राहकों को आकर्षित करने के हिसाब ने NS 125 को बाज़ार में पेश किया गया है. कंपनी ने NS 125 को चार रंगों के विकल्पों में पेश किया है जिनमें प्यूटर ग्रे, बीच ब्लू, फेयरी ऑरेंज और बर्न्ट रैड शामिल हैं. बजाज ने यह भी कहा है कि NS 125 सेगमेंट की सबसे दमदार बाइक है जिसने केटीएम 125 ड्यूक को भी पीछे छोड़ दिया है.
इस लॉन्च पर बात करते हुए बजाज ऑटो, मोटरसाइकिल के प्रेसिडेंट सारंग कनाडे ने कहा कि, “दमदार पल्सर NS सीरीज़ बाइक लॉन्च करते हुए हम काफी उत्सुक हैं जो पहली बार परफॉर्मेंस बाइक चलाने वालों के लिए बनाई गई है. नई पल्सर NS 125 को जिस रोमांच के लिए बनाया गया है, वह ग्राहकों के कई तबकों को काफी प्रभावित करेगा जिसमें इसके फीचर्स इसे ग्राहकों की पहली पसंद बनाएंगे. बजाज पल्सर 125 को ग्राहकों द्वारा बहुत अच्छी प्रतिक्रिया दी गई है और हमें विश्वास है कि नई NS 125 एंट्री स्पोर्ट बाइक सेगमेंट में ब्रांड की स्थिति को मजबूत करेगी.”
ये भी पढ़ें : नई और मज़बूत बजाज CT110X भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 55,494
पल्सर NS 125 के साथ 124.45 सीसी का बीएस6 डीटीएस-आई इंजन दिया गया है जो 8500 आरपीए पर 11.82 बीएचपी ताकत और 7000 आरपीएम पर 11 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. बाइक के अगले हिस्से में 240 मिमी डिस्क ब्रेक और पिछले हिस्से में 130 मिमी ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. मोटरसाइकिल का कुल भार 144 किग्रा है जो बाकी की सभी 125 सीसी बाइकों से ज़्यादा है.