carandbike logo

2021 फरारी 812 Competizione से पर्दा हटा, एक्सक्लूसिव Aperta वेरिएंट भी दिखाया गया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 Ferrari 812 Competizione Makes Global Debut, Alongside Exclusive Aperta Variant
नई फरारी 812 कॉम्पीटिज़ोन और कॉम्पीटिज़ोन ए फरारी 812 सुपरफास्ट पर आधारित हैं और इनमें 6.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड वी 12 इंजन लगा है जो 830 बीएचपी बनाता है.

हाइलाइट्स

    इटैलियन कार निर्माता फरारी ने आखिरकार अपनी नई वी 12 सुपरकार 812 कॉम्पिटिज़ोन से पर्दा हटा लिया है. नई टू-डोर कूपे एक लिमिटेड एडिशन सीरीज़ है जो फरारी 812 सुपरफास्ट पर आधारित है. इसके अलावा कंपनी ने 812 कॉम्पीटिज़ोन ए या कार का ओपन-टॉप वर्ज़न अपर्टा भी पेश किया है जिसपर टार्गा छत लगी है. दोनों मॉडल उत्पादन संख्या में सीमित हैं. फरारी 812 कॉम्पीटिज़ोन की केवल 999 युनिट और कॉम्पीटिज़ोन ए की 599 इकाइयां ही बनाएगी. दोनों कारों की डिलीवरी 2022 की पहली तिमाही और चौथी तिमाही में शुरू होगी.

    9h9v7dds

    812 कॉम्पीटिज़ोन की 999 यूनिट और कॉम्पीटिज़ोन ए की 599 इकाइयाँ बनेंगी.


    2021 फरारी 812 कॉम्पिटिज़ोन में नैचुरली एस्पिरेटेड और शानदार 6.5-लीटर V12 इंजन लगै है जो 830 bhp और 692 Nm पीक टॉर्क बनाता है. यह 812 सुपरफास्ट की तुलना में पूरे 30 बीएचपी अधिक है लेकिन टॉर्क आउटपुट 26 एनएम कम हो गया है. अधिकतम ताकत 9250 आरपीएम पर मिलती है जबकि इंजन को 9500 आरपीएम तक ले जाया जा सकता है. इस मामले में यह सबसे ताकतवर फरारी है.

    यह भी पढ़ें: फरारी रोमा ₹ 3.61 करोड़ कीमत पर भारत में लॉन्च, 3.4 सेकंड में 100 kmph रफ्तार

    0h207ilo

    कार को 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में केवल 2.85 सेकंड लगते हैं.

    फेरारी 812 कॉम्पीटिज़ोन काफी हल्की है और इसका वज़न 1,487 किलोग्राम है. यह एक अविश्वसनीय पावर-टू-वेट अनुपात है, जिससे कार को 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंचने में केवल 2.85 सेकंड लगते हैं. वहीं 0-200 किमी प्रति घंटे तक पहुंचने में 7.5 सेकंड का समय लगता है, जबकि कार की टॉप स्पीड है 340 किमी प्रति घंटा जो 812 सुपरफास्ट के समान ही है. जहां 0-100 एक्सेलेरेशन समय में 0.05 सेकंड का सुधार हुआ है, वहीं 0-200 किमी प्रति घंटे की स्पीड तक आने में पहले से 0.4 सेकंड कम लगते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल