carandbike logo

2021 फोर्ड फीगो ऑटोमैटिक वेरिएंट्स भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 7.75 लाख से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2021 Ford Figo Automatic Variants Launched Prices Start At 7 Lakh 75 Thousand Rupees
पहले फोर्ड फीगो के साथ डुअल क्लच ट्रांसमिशन या डीटीसी ऑटोमैटिक वेरिएंट बेचा जाता था जिसे 2019 में फीगो फेसलिफ्ट लॉन्च के साथ बाज़ार से हटा लिया था.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 22, 2021

हाइलाइट्स

    फोर्ड इंडिया ने आखिरकार हमारे बाज़ार में फीगो हैचबैक का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. कार के साथ नया 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन दिया गया है और यह दो वेरिएंट्स - टाइटेनियम और टाइटेनियम प्लस में लॉन्च की गई है जिनकी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत क्रमशः रु 7.75 लाख और 8.20 लाख है. इससे पहले फोर्ड फीगो के साथ डुअल क्लच ट्रांसमिशन या डीटीसी ऑटोमैटिक वेरिएंट बेचा जाता था जिसे कंपनी ने 2019 में फीगो फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने के साथ बाज़ार से हटा लिया था. फिलहाल भारत में ऑटोमैटिक कारों की मांग ग्राहकों के बीच बढ़ रही है और यही वजह है कि फोर्ड इंडिया ने फीगो का ऑटोमैटिक वेरिएंट लॉन्च कर दिया है.

    7o5k4a3sफोर्ड का कहना है कि नई फीगो ऑटोमैटिक 16 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी

    फोर्ड फीगो का ऑटोमैटिक वेरिएंट सिर्फ पेट्रोल वर्जन में उपलब्ध है जिसमें 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 95 बीएचपी ताकत और 119 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. ताज़ा पेश किए गए 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक के अलावा कार के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स भी दिया गया है. फोर्ड का कहना है कि नई फीगो ऑटोमैटिक 16 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी जो एआरएआई प्रमाणित है. 6-स्पीड एटी मॉडल में नया एस स्पोर्ट मोड दिया गया है जिसमें कार का प्रदर्शन बेहतर होने का दावा किया गया है, इसके अलावा कहा गया है कि इसमें गियरशिफ्ट मैन्युअ से बेहतर है.

    ये भी पढ़ें : फोर्ड फीगो 1.2 ऑटोमैटिक रिव्यूः देर से सही, लेकिन सेगमेंट में हुई फोर्ड की एंट्री

    nd53gb14ज़्यादातर फीचर्स भी मैन्युअल वेरिएंट से ही लिए गए हैं

    दिखने में नई फोर्ड फीगो पहले जैसी ही है जिसके ज़्यादातर फीचर्स भी मैन्युअल वेरिएंट से ही लिए गए हैं. इन फीचर्स में रेन सेंसिंग वाइपर्स, इलेक्ट्रोक्रोमिक आईआरवीएम, 7-इंच टचस्कीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, और फोर्ड का कनेक्टिविटी सिस्टम फोर्ड-पास भी दिया गया है. इस सिस्टम में कार की कई चीज़ों का इस्तेमाल रिमोट के ज़रिए आप स्टार्ट, स्टॉप, लॉक और अनलॉक कर सकते हैं. सुरक्षा फीचर्स की बात करें तो फोर्ड फीगो ऑटोमैटिक के साथ 6 एयरबैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल लॉन्च असिस्ट के साथ कई और फीचर्स दिए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल