2021 सुज़ुकी GSX-S1000 का नया वीडियो जारी, जल्द हटेगा बाइक से पर्दा
हाइलाइट्स
सुज़ुकी ने नया टीज़र वीडियो जारी करके GSX-S1000 लीटर-क्लास नेकेड मेटारसाइकिल की झलक साझा कर दी है जिसे 26 अप्रैल 2021 को आधिकारिक तौर पर पेश की जाने वाली है. इस टीज़र वीडियो में बदली हुई बाइक की पूरी तरह बदली हुई स्टाइल दिखाई दी है और जो दो-पहिया यहां देखने को मिल रही है वो काफी अच्छी दिखती है. बाइक के साथ पहले दिए जाने वाले हैलोजेन हैडलाइट्की जगह कंपनी ने अब खड़े आकार में लगे एलईडी लाइट्स दिए गए हैं, लेकिन यहां सबसे ज़्यादा गौर फरमाने वाली बात नए विंगलेट्स हैं जो बाइक की फेयरिंग के साथ जोड़े गए हैं.
Suzuki GSX-S1000 की प्रोफाइल को देखने पर समझ आता है कि कुल मिलाकर यह मौजूदा मॉडल जैसी ही है. जो बात अबतक साफ नहीं है वो यह कि पहले जैसे 148 बीएचपी पैदा करने वाले चार-सिलेंडर इंजन के साथ नए विंगलेट्स बेहतर एयरोडायनामिक्स और डाउनफोर्स के लिए लगाए गए हैं, या फिर इसके इंजन में भी बदलाव किए गए हैं. दिखने और चलने में मौजूदा बाइक भी काफी दमदार और शानदार है, इसके साथ ही नई बदली हुई बाइक और भी आकर्षक होगी जिससे इसकी बिक्री में और भी इज़ाफा होने वाला है.
ये भी पढ़ें : अप्रैल 2021 में भारत में लॉन्च की जाने वाली हैं 5 नई दो-पहिया, जानें इनके बारे में
गोल्ड फिनिश के साथ बाइक के अपसाइड डाउन फोर्क्स इसके लुक को और प्रिमियम बनाते हैं और यह बाइक कई नए फीचर्स के साथ लॉन्च की जाने वाली है. नए फीचर्स में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और बेहतर इलेक्ट्रॉनिक्स मिल सकते हैं. इस बाइक की ज़्यादा जानकारी तब सामने आएगी जब Suzuki Motorcycle India इसपर से आधिकारिक तौर पर पर्दा हटाया जाएगा. तो यहां अब इस झलक को देखकर कहा जा सकता है कि नई बाइक को जल्द ही पेश किया जाने वाला है.