carandbike logo

भारत लॉन्च से पहले 2022 ऑडी A8 फेसलिफ्ट की झलक दिखाई गई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 Audi A8 Facelift Teased Ahead Of India Debut
2022 ऑडी ए8 फेसलिफ्ट कंपनी की सेडान लाइन-अप में शामिल होगी जिसमें ऑडी ए4, ऑडी ए6 और ऑडी ए8एल शामिल हैं, जो लक्ज़री सेडान का एक्सटेंडेड व्हीलबेस मॉडल है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 18, 2022

हाइलाइट्स

    ऑडी इंडिया भारत में ए8 फेलसिफ्ट तैयार है क्योंकि जर्मन कार निर्माता  कार की शुरुआत से पहले लक्ज़री सेडान की एक झलक दिखाई है. 2022 ऑडी ए8 फेसलिफ्ट कंपनी की सेडान लाइन-अप का हिस्सा बनेगी जिसमें ऑडी ए4, ऑडी ए6 और ऑडी ए8एल शामिल हैं जो ए8 लग्जरी सेडान का एक्सटेंडेड व्हीलबेस मॉडल है. लॉन्च होने पर, 2022 ऑडी ए8 बाजा़र में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास और बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज़ जैसी कारों से मुकाबला करेगी. 2022 मॉडल में नई, बड़ी ग्रिल, नई हेडलाइट्स और पहियों के साथ स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर OLED टेललाइट्स भी मिलती हैं.

    v1c57cm

    2022 ऑडी ए8 फेसलिफ्ट दो डिस्प्ले (10.1-इंच और 8.6-इंच) के साथ आती हैं

    2022 ऑडी ए8 फेसलिफ्ट दो डिस्प्ले (10.1-इंच और 8.6-इंच) के साथ आती है जिसमें वॉयस ऑपरेशन भी शामिल है, जो 'हे ऑडी' का जवाब देता है. ऑडी इंडिया कार में एमएमआई नेविगेशन प्लस की पेशकश करती है. ए8 फेसलिफ्ट में लगभग 40 ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी मिलते हैं, जबकि ऑडी प्री-सेंस बेसिक और ऑडी प्री-सेंस फ्रंट सेफ्टी सिस्टम मानक के रूप में आते हैं.

    यह भी पढ़ें: 2022 वर्ल्ड कार अवार्ड्स: ऑडी ई-ट्रॉन जीटी को वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर का खिताब मिला

    2022 ऑडी ए8 फेसलिफ्ट को 3.0-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जाएगा जो 340 बीएचपी और 500 एनएम टार्क बनाता है. यह 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से जुड़ा है और इसमें मानक फिटमेंट के रूप में क्वाट्रो ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम लगा है. 209 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक पहुंचने से पहले, कार 5.6 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छू लेती है. कार का एक मुख्य आकर्षण सिलिंडर ऑन-डिमांड सिस्टम है, जो तेल बचाने के लिए अस्थायी रूप से आधे सिलेंडरों को बंद कर देता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल