carandbike logo

2022 डुकाटी स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड का भारत में दिखा टीज़र, जल्द होगी लॉन्च

clock-icon

4 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 Ducati Scrambler 800 Urban Motard Teased For India, Launch Soon
डुकाटी स्क्रैम्बलर अर्बन मोटर्ड में ग्रैफिटी पेंट जॉब के साथ आती है जो ग्राफिक्स में स्टार सिल्क व्हाइट और डुकाटी जीपी 2019 रेड को जोड़ती है. इसकी कीमत करीब रु. 10 लाख (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जून 22, 2022

हाइलाइट्स

    डुकाटी इंडिया ने स्क्रैम्बलर अर्बन मोटर्ड का टीज़र जारी कर दिया है जो जल्द ही भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. डुकाटी स्क्रैम्बलर 800 अर्बन मोटर्ड ने पिछले साल 1100 ट्रिब्यूट प्रो के साथ वैश्विक स्तर पर अपनी शुरुआत की थी. नया वेरिएंट मोटरसाइकिल में कॉस्मेटिक बदलाव के साथ आता है और इसे स्क्रैम्बलर रेंज के मौजूदा एडिशन के साथ बेचा जाएगा. अर्बन मोटर्ड में ग्रैफिटी पेंट जॉब है जो ऊर्जावान ग्राफिक्स में स्टार सिल्क व्हाइट और डुकाटी जीपी 2019 रेड को जोड़ती है. यह एक फ्लैट सीट, लो हैंडलबार, साइड नंबर प्लेट और एक हाई-माउंटेड रेड फिनिश फ्रंट मडगार्ड के साथ भी आता है.

    नई स्क्रैम्बलर अर्बन मोटर्ड स्क्रैम्बलर के 803 सीसी एडिशन पर आधारित है और यह 72 बीएचपी और 66.2 एनएम का पीक टॉर्क के लिए ट्यून किए गए एल-ट्विन, एयर-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित है. मोटर को हाइड्रॉलिक रूप से नियंत्रित स्लिपर और स्वत:-सर्वो वेट मल्टी-प्लेट क्लच के माध्यम से 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बाइक 41 मिमी कायाबा यूएसडी फ्रंट फोर्क और एक रियर मोनोशॉक द्वारा नियंत्रित सस्पेंशन के साथ एक ट्यूबलर स्टील ट्रेलिस फ्रेम का उपयोग करती है. ब्रेकिंग कर्तव्यों को आगे की तरफ 330 मिमी डिस्क और पीछे की ओर 245 मिमी डिस्क द्वारा नियंत्रित किया जाता है. बाइक मानक किट के हिस्से के रूप में एबीएस कॉर्नरिंग के साथ आती है.

    80s5g0lअर्बन मोटर्ड में एक फ्लैट सीट, लो हैंडलबार, साइड नंबर प्लेट और एक हाई-माउंटेड रेड फिनिश फ्रंट मडगार्ड मिलता है

    डुकाटी स्क्रैम्बलर अर्बन मोटर्ड का एक मुख्य आकर्षण 17-इंच के पहिए हैं, जिनमें आगे की तरफ 120-सेक्शन पिरेली डियाब्लो रोसो III टायर है, जबकि पीछे में 180-सेक्शन का चौड़ा टायर मिलता है. इसकी सीट की ऊंचाई लगभग 805 मिमी है. अन्य विशेषताओं में एक एलईडी हेडलैंप, टेललाइट और इंडिकेटर्स, यूएसबी सॉकेट और एक एलसीडी कंसोल शामिल हैं. आगामी पेशकश की कीमत लगभग ₹ 10 लाख (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है और यह सेग्मेंट में ट्रायम्फ स्ट्रीट स्क्रैम्बलर और बीएमडब्ल्यू आर नौटी स्क्रैम्बलर के साथ प्रतिस्पर्धा करेगी.

    Calendar-icon

    Last Updated on June 22, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल