carandbike logo

2022 मारुति सुजुकी वैगनआर भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 5.40 लाख से शुरू

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2022 Maruti Suzuki WagonR Launched In India Prices Start At Rs 5 40 Lakh
मारुति सुजुकी वैगनआर अब डुअल-टोन बॉडी रंग विकल्प में उपलब्ध है और साथ ही इसमें और भी खूबियां जोड़ी गई हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 26, 2022

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी ने भारत में 2022 वैगनआर को बेस 1.0-लीटर एलएक्सआई वेरिएंट के लिए रु. 5.40 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है, जो ZXI + डुअल-टोन ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए रु. 7.10 लाख एक्स- शोरूम तक जाता है. मारुति सुजुकी वैगनआर अब डुअल-टोन बॉडी कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है और टॉप-एंड वेरिएंट में अलॉय व्हील्स के साथ आती है. डुअल-टोन एक्सटीरियर डिज़ाइन विकल्प ZXi+ वैरिएंट में दो नए रंग संयोजनों में उपलब्ध होगा, जिसमें ब्लैक रूफ के साथ गैलेंट रेड और ब्लैक रूफ के साथ मैग्मा ग्रे शामिल है.

    v328l14
    2022 मारुति सुजुकी वैगनआर टॉप-एंड वेरिएंट में डायनेमिक अलॉय व्हील्स दिय गए हैं

    अंदर की तरफ, वैगनआर पहले की तरह ही डुअल-टोन थीम और स्मार्टफोन नेविगेशन इंटीग्रेशन के साथ 7.0-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो के साथ ही आएगी. अब इसमें ऐप-आधारित कनेक्टेड कार फीचर्स की पेशकश करने के लिए क्लाउड-आधारित सेवाएं भी मिलती हैं. जहां तक ​​​​इंजन विकल्पों की बात है, नई मारुति सुजुकी वैगनआर समान 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर और 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर के-सीरीज़ पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आना जारी रहेगी, जबकि सीएनजी और एच3 टूर वेरिएंट भी इसमें उपलब्ध होंगे. 1.0-लीटर इंजन वीएक्सआई एजीएस 25.19 kmpl की प्रभावशाली ईंधन दक्षता देता है, जो मारुति का दावा है कि मौजूदा मॉडल की तुलना में लगभग 16 प्रतिशत अधिक है. एस-सीएनजी संस्करण 34.05 किमी प्रति किलोग्राम की ईंधन अर्थव्यवस्था प्रदान करता है जो कि लगभग 5 प्रतिशत अधिक है.

    यह भी पढ़ें : 2021 की 10 सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारों में 8 हैं मारुति सुजुकी, वैगनआर रही सबसे आगे

    फैक्ट्री-फिटेड S-CNG विकल्प अब 1.0 इंजन द्वारा संचालित LXI और VXI दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. आइडल स्टार्ट-स्टॉप (ISS) फंक्शन वाली 1.2-लीटर जेडएक्सआई एजीएस और जेडएक्सआई+ एजीएस वैरिएंट में 24.43 kmpl का माइलेज क्लेम किया जा रहा है, जो इसके पिछले मॉडल की तुलना में लगभग 19 प्रतिशत अधिक है. जाहिर है, नई वैगनआर मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (एजीएस) दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है.

    6h9o2d7
    ZXi+ वेरिएंट में डुअल-टोन एक्सटीरियर डिज़ाइन विकल्प उपलब्ध होगा

    ड्राइवर सहायता और सुरक्षा फीचर्स के मामले में, वैगनआर दो एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुरक्षा फीचर्स से लैस है, जो सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड हैं. अब इसमें एजीएस वेरिएंट में हिल-होल्ड असिस्ट भी शामिल किया गया है, जो वाहन को झुकी हुई ढलानों पर वापस लुढ़कने से रोकता है. नई वैगनआर का स्वामित्व मारुति सुजुकी के सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के माध्यम से भी किया जा सकता है, जिसकी मासिक सदस्यता शुल्क ₹ 12,300 प्रति माह से शुरू होती है. वैगनआर अपने सेग्मेंट में ह्यून्दै सैंट्रो और टाटा टियागो जैसी कारों को टक्कर देती है.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल