2022 मारुति सुजुकी वैगनआर भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 5.40 लाख से शुरू
हाइलाइट्स
मारुति सुजुकी ने भारत में 2022 वैगनआर को बेस 1.0-लीटर एलएक्सआई वेरिएंट के लिए रु. 5.40 लाख की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है, जो ZXI + डुअल-टोन ऑटोमैटिक वेरिएंट के लिए रु. 7.10 लाख एक्स- शोरूम तक जाता है. मारुति सुजुकी वैगनआर अब डुअल-टोन बॉडी कलर ऑप्शन में भी उपलब्ध है और टॉप-एंड वेरिएंट में अलॉय व्हील्स के साथ आती है. डुअल-टोन एक्सटीरियर डिज़ाइन विकल्प ZXi+ वैरिएंट में दो नए रंग संयोजनों में उपलब्ध होगा, जिसमें ब्लैक रूफ के साथ गैलेंट रेड और ब्लैक रूफ के साथ मैग्मा ग्रे शामिल है.
यह भी पढ़ें : 2021 की 10 सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारों में 8 हैं मारुति सुजुकी, वैगनआर रही सबसे आगे
फैक्ट्री-फिटेड S-CNG विकल्प अब 1.0 इंजन द्वारा संचालित LXI और VXI दोनों वेरिएंट में उपलब्ध है. आइडल स्टार्ट-स्टॉप (ISS) फंक्शन वाली 1.2-लीटर जेडएक्सआई एजीएस और जेडएक्सआई+ एजीएस वैरिएंट में 24.43 kmpl का माइलेज क्लेम किया जा रहा है, जो इसके पिछले मॉडल की तुलना में लगभग 19 प्रतिशत अधिक है. जाहिर है, नई वैगनआर मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर शिफ्ट (एजीएस) दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों में उपलब्ध है.
ड्राइवर सहायता और सुरक्षा फीचर्स के मामले में, वैगनआर दो एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी) के साथ एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), फ्रंट सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसी सुरक्षा फीचर्स से लैस है, जो सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड हैं. अब इसमें एजीएस वेरिएंट में हिल-होल्ड असिस्ट भी शामिल किया गया है, जो वाहन को झुकी हुई ढलानों पर वापस लुढ़कने से रोकता है. नई वैगनआर का स्वामित्व मारुति सुजुकी के सब्सक्रिप्शन प्रोग्राम के माध्यम से भी किया जा सकता है, जिसकी मासिक सदस्यता शुल्क ₹ 12,300 प्रति माह से शुरू होती है. वैगनआर अपने सेग्मेंट में ह्यून्दै सैंट्रो और टाटा टियागो जैसी कारों को टक्कर देती है.