लॉगिन

मारुति सुजुकी वैगन आर को मानक तौर पर मिले 6 एयरबैग

हाल ही में वैगनआर की कीमत में रु.14,000 तक की बढ़ोतरी की गई है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 10, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • मारुति ने हाल ही में वैगन आर की कीमत में रु.14,000 की बढ़ोतरी की घोषणा की है
  • वैरिएंट के हिसाब से कीमतों में अभी तक कोई बदलाव नहीं किया गया है
  • मानक के तौर पर छह एयरबैग लगाए गए हैं

मारुति सुजुकी वैगन आर ब्रांड की उन लेटेस्ट कारों में से एक बन गई है जिसमें सेफ्टी फीचर अपडेट किया गया है. सबसे ज़्यादा बिकने वाली टॉल-बॉय हैचबैक अब स्टैण्डर्ड के तौर पर छह एयरबैग के साथ उपलब्ध है. मारुति सुजुकी ने अपने सोशल मीडिया चैनलों पर इस अपडेट की घोषणा की और हैचबैक की कीमत में रु.14,000 तक की बढ़ोतरी की है. अपडेट की गई वैरिएंट-वाइज कीमतों का खुलासा अभी नहीं किया गया है.

 

यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ईको में अब मानक के रूप में मिलेंगे छह एयरबैग

Maruti Wagon R

वैगन आर मारुति सुजुकी के उन मॉडलों की बढ़ती सूची में शामिल हो गई है जिन्हें हाल के महीनों में मानक के रूप में छह एयरबैग देने के लिए अपडेट किया गया है. इसी तरह का अपडेट पाने वाले अन्य मॉडलों में ब्रेज़ा, सेलेरियो, ग्रांड विटारा और ईको वैन शामिल हैं. वैगन आर पहले मानक के रूप में दो एयरबैग के साथ आती थी, साथ ही अतिरिक्त सुरक्षा फीचर्स जैसे कि EBS के साथ ABS, ESC, रियर पार्किंग सेंसर, सभी यात्रियों के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और हिल स्टार्ट असिस्ट (केवल AMT) पर मिलता है.

अभी तक मारुति सुजुकी ने हैचबैक में किसी अन्य अपडेट का खुलासा नहीं किया है. 2025 मॉडल वर्ष के लिए पावरट्रेन भी अपरिवर्तित रहेंगे. खरीदार वैरिएंट के आधार पर 1.0-लीटर तीन-सिलेंडर या अधिक शक्तिशाली 1.2-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन में से चुन सकते हैं. गियरबॉक्स विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT शामिल हैं. 1.0-लीटर मिल अतिरिक्त रूप से एक वैकल्पिक फ़ैक्टरी-फ़िटेड CNG किट के साथ आती है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें