लॉगिन

मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा, फ्रोंक्स, अर्टिगा और वैगन आर की कीमतें रु.62,000 तक बढ़ेंगी

मारुति सुजुकी अपने सात मॉडलों की कीमतों में बढ़ोतरी करेगी, नई कीमतें 8 अप्रैल से लागू होंगी.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 2, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • 8 अप्रैल से लागू होगी कीमतों में बढ़ोतरी
  • ग्रांड विटारा की कीमतों में रु.62,000 तक की सबसे बड़ी बढ़ोतरी होगी
  • कार निर्माता ने बढ़ती इनपुट लागत और अतिरिक्त फीचर्स को कीमतों में बढ़ोतरी का कारण बताया

मारुति सुज़ुकी ने घोषणा की है कि उसके लाइन-अप में शामिल सात मॉडलों की कीमतों में 8 अप्रैल से रु.62,000 तक की बढ़ोतरी की जाएगी. यह बढ़ोतरी कंपनी द्वारा पिछले महीने की गई घोषणा के अनुरूप है, जिसमें उसने अपने लाइन-अप में शामिल मॉडलों की कीमतों में 4% तक की बढ़ोतरी की थी. प्रभावित मॉडलों में ग्रांड विटारा, वैगन आर, अर्टिगा, एक्सएल6 और फ्रोंक्स शामिल हैं. कीमत में वृद्धि से प्रभावित मॉडलों पर एक नज़र डालें:

मॉडलबढ़ी हुई कीमत 
मारुति सुजुकी ग्रांड विटारा रु.62,000 तक
मारुति सुजुकी ईको रु.22,500 तक
मारुति सुजुकी वैगनआर रु.14,000 तक
मारुति सुजुकी अर्टिगा रु.12,500 तक
मारुति सुजुकी XL6 रु.12,500 तक
मारुति सुजुकी फ्रोंक्स रु.2,500 तक
मारुति सुजुकी टूर S रु.3,000 तक

ग्राड विटारा की कीमत में सबसे ज़्यादा बढ़ोतरी होगी, इस एसयूवी की कीमत में रु.62,000 तक की बढ़ोतरी होगी, जो कि वेरिएंट पर निर्भर करेगा. इसके बाद ईको वैन की कीमत में रु.22,500 तक की बढ़ोतरी होगी. वैगन आर भी 8 अप्रैल से महंगी हो जाएगी, इसकी कीमत में रु.14,000 तक की बढ़ोतरी होगी.

Grand Vitara Image 14

ग्रांड विटारा की कीमतों में रु.62,000 तक की बढ़ोतरी होगी

 

मारुति की MPVs की जोड़ी, अर्टिगा और XL6, दोनों ही रु.12,500 तक महंगी हो जाएंगी. लोकप्रिय फ्रोंक्स सबकॉम्पैक्ट क्रॉसओवर की कीमत में सबसे कम रु.2,500 तक की बढ़ोतरी होगी. मारुति सुज़ुकी की रेंज के बाकी मॉडल, अब तक अप्रैल में कीमतों में बढ़ोतरी से प्रभावित नहीं हुए हैं.

Maruti Eeco 2022 11 22 T08 41 38 226 Z

ईको की कीमतों में भी रु.22,500 तक की बढ़ोतरी होगी

 

यह भी पढ़ें: ऑटो बिक्री वित्त वर्ष 2025: मारुति सुजुकी ने अब तक की सबसे अधिक वार्षिक घरेलू बिक्री दर्ज की, वैगनआर रहा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल

 

कमर्शियल दृष्टि से डिजायर आधारित टूर एस की कीमत रु.3,000 तक बढ़ जाएगी.

 

स्टॉक एक्सचेंज को दी गई सूचना में मारुति सुजुकी ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी इनपुट लागत और परिचालन व्यय में वृद्धि के साथ-साथ फीचर वृद्धि के कारण की गई है.
 

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय मारुति सुजुकी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें