2022 ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 की लॉन्च तारीख का हुआ खुलासा
हाइलाइट्स
ट्रायम्फ अपनी नई बाइक 2022 टाइगर स्पोर्ट 660 को भारत में 29 मार्च को लॉन्च करने के लिए कमर कस रही है. बाइक कंपनी के नए एडवेंचर स्पोर्ट ट्राइडेंट 660 प्लेटफॉर्म पर बनी दूसरी पेशकश है जिसपर ट्रायम्फ ट्रायडैंट भी बनी है. बाइक को कंपनी के टाइगर फैमिली में सबसे सस्ते मॉडल के रूप में पेश किया जाएगा. 2022 टाइगर स्पोर्ट 660 के लिए प्री-बुकिंग पिछले साल दिसंबर में ₹ 50,000 की टोकन राशि पर शुरू कर दी गई थी.
नई ट्रायम्फ टाइगर स्पोर्ट 660 अप्रिलिया, सुजुकी और कावासाकी की मिडिलवेट बाइक्स के बीच एक क्रॉसओवर की तरह दिखती है. एडवेंचर स्पोर्ट में ट्विन-एलईडी हेडलैंप और एक लंबी विंडस्क्रीन के साथ एक स्मार्ट स्टाइल वाला फ्रंट मिला है. बाइक में एक बड़ा फ्यूल टैंक है जिसके दोनों तरफ एक्सटेंशन हैं. साथ ही अंडरबेली एग्जॉस्ट और एलईडी टेललाइट भी लगी हैं, जबकि 17 इंच के अलॉय व्हील ट्राइडेंट 660 से आते हैं. मॉडल को रोडस्टर के समान एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलता है.
यह भी पढ़ें: बजाज-ट्रायम्फ स्क्रैम्बलर टेस्टिंग के दौरान नजर आई
लेकिन टाइगर स्पोर्ट 660 के आगे और पीछे एक लंबे ट्रैवल सस्पेंशन के साथ आने की संभावना है, जबकि ब्रेकिंग सेटअप भी ट्राइडेंट से ले जाया जा सकता है. बाइक में नए 660 सीसी इनलाइन थ्री-सिलेंडर इंजन के लगे होने की संभावना है. ट्राइडेंट 660 पर, इंजन 10,250 आरपीएम पर 80 बीएचपी और 6,250 आरपीएम पर 64 एनएम बनाता है. मोटरसाइकिल उन लोगों को देखते हुए एंट्री-लेवल टूरिंग मार्केट को पूरा करेगी जो अपनी पहली बड़ी बाइक चाहते हैं या कोई भी जो टूरिंग करना चाहते हैं.