carandbike logo

भारत में पहली बार टेस्टिंग के दौरान दिखी 2023 एमजी हेक्टर प्लस

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2023 MG Hector Plus Spied Ahead Of Debut
नई हेक्टर प्लस को मौजूदा इंजन विकल्पों के साथ ही नई-पीढ़ी की हेक्टर के समान ही बदलाव मिलने की उम्मीद है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 7, 2022

हाइलाइट्स

    आने वाली 2023 हेक्टर प्लस जिसकी टेस्टिंग चल रही है, को पहली बार भारत में देखा गया है. एसयूवी को पार्किंग में पूरी तरह से ढके हुए देखा गया था. बाहरी डिजाइन की तस्वीरों से एसयूवी में मिलने वाले बदलावों के बारे में बहुत कम पता चला है, हालांकि हम उम्मीद कर सकते हैं कि हेक्टर प्लस को आगामी 2023 हेक्टर के समान बाहरी बदलाव मिलेंगे. एसयूवी को मौजूदा मॉडल के मुकबाले ज्यादा बदलाव के लिए इसकी ग्रिल डिजाइन में बड़ा बदलाव मिल सकता है.

    यह भी पढ़ें: ऑटो बिक्री नवंबर 2022: एमजी मोटर ने 4,000 से अधिक कारों की बिक्री की

    पिछले हिस्से में भी बदली हुई टेललाइट्स और नए बंपर जैसे डिजाइन के बदलाव होने की उम्मीद है. इस बीच अलॉय व्हील वर्तमान मॉडल के समान डिजाइन किये गए थे.

    Hector

    कैबिन की तस्वीरों ने एक कवर डैशबोर्ड दिखाया, हालांकि हम उम्मीद करते हैं कि हेक्टर प्लस को 2023 हेक्टर की तरह नया 14-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा. डैशबोर्ड का डिज़ाइन भी इसके पांच-सीट वाले मॉडल की तरह पूरी तरह से नए डिज़ाइन और सॉफ्ट टच मटेरियल्स के अधिक उपयोग के साथ आने की उम्मीद है. बोर्ड पर अधिक तकनीक के साथ-साथ मॉडल के साथ अब ADAS सुविधाओं के MG के सूट मिलने की संभावना है.

    Hector

    दूसरी-रो में कप्तान सीटों और तीसरी-रो के लिए समर्पित सीट बेल्ट के साथ तस्वीरों में तीसरी रो में सीटबेल्ट साफ देखी जा सकती है और वह फोल्ड यहां की सीट फोल्ड थीं. 

    Hector

    इंजन की बात करें तो लाइन-अप अपरिवर्तित रहने की उम्मीद है. वर्तमान मॉडल 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन की एक जोड़ी के साथ-साथ आजमाए हुए 2.0-लीटर डीजल के साथ उपलब्ध हैय नई हेक्टर प्लस के जल्द ही लॉन्च होने की उम्मीद है, जो आने वाले महीनों में पेश की जाएगी.

    तस्वीर सूत्र

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल