2026 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट का कैबिन पेश होने से पहले दिखा

आने वाली हेक्टर फेसलिफ्ट के लेटेस्ट टीज़र वीडियो से पता चलता है कि कैबिन में बहुत कम कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं और इसमें नए अलॉय-व्हील डिज़ाइन भी दिखाए गए हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 15, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • हेक्टर फेसलिफ्ट में दिखने में बदलाव होने की पुष्टि हुई है
  • इसमें अतिरिक्त फीचर्स मिलने की संभावना है
  • इसे 15 दिसंबर को पेश किया जाएगा

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली हेक्टर फेसलिफ्ट का एक और टीज़र जारी किया है. लेटेस्ट टीज़र में SUV के कैबिन की झलक मिलती है और साथ ही अपहोल्स्ट्री के रंग और नए अलॉय व्हील डिज़ाइन जैसी कुछ चीज़ों की भी पुष्टि होती है. पिछले टीज़र्स में नए लुक वाले फ्रंट बंपर और ग्रिल के साथ-साथ नए नीले बाहरी पेंट शेड का भी संकेत दिया गया था.

 

यह भी पढें: एमजी हेक्टर का तीसरा फेसलिफ्ट वैरिएंट 15 दिसंबर को होगा लॉन्च

2026 MG Hector facelift 5

लेटेस्ट टीज़र से पता चलता है कि कैबिन में कॉस्मेटिक बदलाव सिर्फ़ कुछ सॉफ्ट एलिमेंट्स में होने की संभावना है, जबकि बेसिक डिज़ाइन मौजूदा SUV जैसा ही रहेगा. टीज़र में सीटों और डैशबोर्ड पर ब्राउन लेदरेट अपहोल्स्ट्री दिखाई गई है, जिससे यह अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि कार बनाने वाली कंपनी हेक्टर 5-सीटर में दी जाने वाली व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री को हटा सकती है. हेक्टर प्लस में पहले से ही ब्राउन और ब्लैक कैबिन कलर कॉम्बिनेशन मिलता है, और टीज़र में SUV के थ्री-रो लेआउट की भी झलक दिखाई गई है.

2026 MG Hector facelift 3

अभी तक दिए जाने वाले फीचर्स के बारे में कोई कन्फर्मेशन नहीं है, हालांकि हम टचस्क्रीन, इंस्ट्रूमेंट कंसोल और शायद सबसे महंगे वैरिएंट में ADAS तकनीक में भी बदलाव की उम्मीद कर सकते हैं. एमजी महिंद्रा XUV 700 (जो जल्द ही XUV 7XO बनने वाली है) और टाटा हैरियर और सफारी जैसी गाड़ियों से बेहतर मुकाबला करने के लिए और भी फीचर्स जोड़ सकती है.

2026 MG Hector facelift 4

इसके अलावा, नई हैक्टर SUV की हाल ही में कुछ स्पाई शॉट्स सामने आए हैं, जिनसे फ्रंट एंड में हुए बदलावों की पूरी जानकारी मिलती है. ग्रिल का आकार पिछली SUV जैसा ही है, हालांकि नई क्रोम वाली ग्रिल फिनिश पर लोगों की राय अलग-अलग हो सकती है.

2026 MG Hector facelift spied

इंजन लाइन-अप की बात करें तो, उम्मीद है कि वही 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.0-लीटर डीज़ल इंजन मिलते रहेंगे. पेट्रोल इंजन मैनुअल गियरबॉक्स या CVT के साथ दिया जाएगा, जबकि डीज़ल इंजन सिर्फ़ मैनुअल ही रहेगा.

 

स्पाई शॉट्स सूत्र

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय एमजी मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें