carandbike logo

2024 होंडा NX400 से उठा पर्दा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
2024 Honda NX400 Unveiled
होंडा NX400 को 2024 मॉडल वर्ष के लिए कई नए फीचर्स मिलते हैं.
author

द्वारा ध्रुव अत्री

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 22, 2024

हाइलाइट्स

    होंडा ने नए साल के लिए अपने दोपहिया पोर्टफोलियो को अपडेट किया है और जापान में NX400 एडवेंचर मोटरसाइकिल लॉन्च की गई है. 2024 होंडा NX400 को नए मॉडल वर्ष के लिए अधिक फीचर्स मिलते हैं. NX400 वैश्विक स्तर पर NX500 से नीचे स्थित है और रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 का सीधा प्रतिद्वंद्वी है.

    2024 Honda NX 400 1

    अपडेटेड होंडा NX400 होंडा सिलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल के साथ आती है, जो ट्रैक्शन कंट्रोल के लिए होंडा स्पीक है. मॉडल में इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए एक नया 5-इंच टीएफटी कलर डिस्प्ले भी मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है और कॉल/एसएमएस अलर्ट, साथ ही संगीत और नेविगेशन जैसे फीचर्स लाता है.

     

    दिखने में 2024 होंडा NX400 ADV का डिज़ाइन वही बना हुआ है. लंबा रुख नए NX500 के समान है जिसमें वर्टिकल रूप से लगे एलईडी हेडलैंप, लंबी विंडस्क्रीन और डकार बाइक-स्टाइल वाली फेयरिंग है. आरामदायक सवारी के लिए बाइक में एक स्कूप्ड-आउट सिंगल सीट और एक ऊंचे स्थान पर स्थित हैंडलबार है. बाइक 19-इंच के फ्रंट और 17-इंच के रियर अलॉय व्हील्स पर चलती है, सस्पेंशन ड्यूटी यूएसडी फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक मोनोशॉक द्वारा निभाई जाती है.

     

    यह भी पढ़ें: होंडा NX500 की डिलेवरी भारत में हुई शुरू

     

    होंडा एनएक्स400 में 399 सीसी पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड मोटर है, जो 45.4 बीएचपी की ताकत और 38 एनएम पीक टॉर्क के लिए ट्यून की गई है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ जोड़ा गया है. ब्रेकिंग परफॉर्मेंस डुअल-चैनल एबीएस के साथ दोनों छोर पर डिस्क ब्रेक से आती है. NX400 को दो रंगों - बैलिस्टिक ब्लैक मेटैलिक और पर्ल ग्लेयर व्हाइट में पेश किया गया है. 2024 वैरिएंट की कीमतें जापान में 891,000 येन (लगभग ₹4.93 लाख) से शुरू होती हैं.

    2024 Honda NX 400 2

    होंडा एनएक्स400 सब 400 सीसी सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450, केटीएम 390 एडवेंचर, बीएमडब्ल्यू जी 310 जीएस, येज्दी एडवेंचर और इसी तरह की कारों को टक्कर देते हुए एक शानदार एडवेंचर टूरिंग विकल्प साबित होगी. हालाँकि, कहा जा रहा है कि होंडा टू-व्हीलर इंडिया CB350 प्लेटफॉर्म पर आधारित एक नई एडवेंचर मोटरसाइकिल पर काम कर रही है जो अब से कुछ महीनों में आ सकती है. स्थानीय रूप से निर्मित मॉडल सिंगल-सिलेंडर की पेशकश होगी और भारतीय बाजार के लिए अधिक लागत-प्रतिस्पर्धी होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल