वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दो महीनों में लगभग 1470 किलोमीटर के राष्ट्रीय हाईवे बने
हाइलाइट्स
पिछले कुछ वर्षों में राजमार्गों के निर्माण पर बड़े पैमाने पर ज़ोर दिया गया है क्योंकि भारत सरकार बुनियादी ढांचे के विकास को बड़ी प्राथमिकता दे रही है. अब देस के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने पुष्टि की है कि वित्त वर्ष 2021-22 के पहले दो महीनों देश में में लगभग 1,470 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण किया गया है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, सड़क परिवहन मंत्रालय ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में राजमार्गों के निर्माण की गति में 73.5 प्रतिशत की वृद्धि की है.
मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-मई की अवधि के दौरान 847 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया था. इसके अलावा चालू वित्त वर्ष के दौरान मई तक 663 किलोमीटर की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं को आवंटित भी किया गया है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 747 किलोमीटर था.
केंद्रिय सड़क. परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पहले कहा है कि भारत सरकार का लक्ष्य अगले दो वर्षों में रु 15 लाख करोड़ का सड़क निर्माण करना है. उन्होंने पुष्टि की थी कि सरकार का लक्ष्य चालू वित्त वर्ष में प्रति दिन 40 किलोमीटर के राजमार्गों को बनाना है.
यह भी पढ़ें: टोल प्लाज़ा पर नहीं करना होगा 10 सेकंड से ज़्यादा इंतज़ार, 100 मीटर के अंदर रहेगी कतार
फरवरी 2021 में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने महाराष्ट्र में NH 52 पर विजयपुर-सोलापुर के बीच चार लेन की 25.54 किमी सिंगल लेन का सबसे तेज़ निर्माण करके एक विश्व रिकॉर्ड बनाया था. यह उपलब्धि महज़ 18 घंटे के रिकॉर्ड समय में हासिल की गई थी.