carandbike logo

आलिया भट्ट ने खरीदी रेन्ज रोवर की नई दमदार लग्ज़री SUV वोग, जानें क्या है कार की कीमत

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Actor Alia Bhatt Upgrades To A Range Rover Vogue Luxury SUV
बॉलीवुड की मशहूर एक्टर आलिया भट्ट ने हाल ही में नई और लग्ज़री SUV रेन्ज रोवर वोग खरीदी है. आलिया ऑडी क्यू5 इस्तेमाल कर रही थीं और अब उन्होंने ये लग्ज़री कार ली है. कंपनी ने कार में 3.0-लीटर इंजन लगाया है जे 240 bhp पावर और 600 Nm टॉर्क जनरेट करती है. हैरान कर देगी कार की कीमत, टैप कर जानें.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 22, 2017

हाइलाइट्स

  • आलिया भट्ट ने रेन्ज रोवर की वोग खरीदी है जिसमें V6 टर्बो इंजन लगा है
  • रेन्ज रोवर वोग पूरी तरह इंपोर्टेड है और पूरी तरह UK में बनाई गई है
  • सेलिब्रिटी जगत में लैंड रोवर रेन्ज रोवर वोग को काफी पसंद किया जाता है
बॉलीवुड की मशहूर और काबिल एक्टर हैं और इसके साथ इंडस्ट्री में एंट्री करने वाली बाकी कलाकारों से बहुत ज्यादा फेमस हैं. साल दर साल इसकी एक्टिंग में निखार आ रहा है. बदरीनाथ की दुल्हनिया वाली एक्ट्रेस आलिया ने अपनी कार के रूप को भी निखारा है. अबतक ऑडी क्यू5 SUV इस्तेमाल कर रहीं आलिया ने हाल ही में रेन्ज रोवर वोग SUV खरीदी है. यह कार लैंड रोवर की सबसे बेहतरीन कारों में से एक है. दिल्ली में इस कार की शरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.88 करोड़ रुपए है और यह रेन्ज रोवर की सबसे महंगी और लग्ज़री SUV में भी एक है.
 
land rover range rover
ऑडी क्यू5 SUV इस्तेमाल कर रहीं आलिया ने हाल ही में रेन्ज रोवर वोग SUV खरीदी है
 
आलिया भट्ट ने जो रेन्ज रोवर खरीदी है उसमें 3.0-लीटर का V6 टर्बो डीजल इंजन लगा है. यह इंजन 240 bhp पावर और 600 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस ऑयल बर्नर इंजन में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन लगाया है जो इसके चारों पहियों को पावर सप्लाई करता है. रेन्ज रोवर वोग SUV लैंड रोवर टैरेन रिस्पॉन्स सिस्टम से लैस है जो टैरेन के हिसाब से अडजस्ट हो सकती है. हाइवे और उड़ता पंजाब में काम कर चुकीं आलिया ने कार का लंबे व्हीलबेस वाला मॉडल चुना है. इस मॉडल में पीछे बैठने वाले लोगों के लिए पैर फैलाने की काफी जगह है.

ये भी पढ़ें : सैफ अली खान ने खरीदी ₹ 1.07 करोड़ कीमत वाली ये SUV, जानें कितनी स्पेशल है कार
 
रेन्ज रोवर वोग में कई ऐसे फीचर्स हैं जो कार को काफी लग्ज़री बनाते हैं जिनमें लैंड रोवर रेन्ज रोवर अडाप्टिव ज़ैनॉन लाइट्स, 20-इंच अलॉय व्हील्स, सेमी लैदर सीट्स के साथ ड्राइवर की सहूलियत के लिए कई सारे अडजस्मेंट दिए गए हैं. SUV में वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीट्स के साथ क्लामेट कंट्रोल भी दिया गया है. कार में लगा हैड्स-अप डिस्प्ले दिया गया है जो ड्राइवर की नज़रें रोड पर रहें इस इरादे से लगाया गया है. कार में 825 वाट का मेरिडियन ऑडियो सिस्टम लगाया गया है और वर्चुअल इंस्ट्रुमेंट डिस्प्ले इस कार को बेहतरीन बनाते हैं. 10-इंच साइज़ का बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है.

इमेज क्रेडिट : बॉलीवुड मेनिया

ये भी पढ़ें : एक्टर सनी लियोन ने खरीदी ₹ 1.36 करोड़ की दमदार मसेराटी, 4.7 सेकंड में 0-100 kmph स्पीड
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय लैंड रोवर मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल