carandbike logo

टाटा ने अपनी बिल्कुल नई इलेक्ट्रिक एसयूवी अविन्या के कॉन्सेप्ट मॉडल से उठाया पर्दा

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
All-New Tata Avinya EV Concept Breaks Cover
बिल्कुल नई 3 पंक्ति वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट से टाटा मोटर्स ने पर्दा उठा दिया है, यह कंपनी के नए 'बॉर्न इलेक्ट्रिक' प्लेटफॉर्म का भी डेब्यू है और प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल के 2025 में सड़क पर उतरने की उम्मीद है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 29, 2022

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने अपनी बिल्कुल-नई अविन्या इलेक्ट्रिक एसयूवी के कॉन्सेप्ट से पर्दा उठा दिया है, जो कंपनी के बिल्कुल नए 'जेन 3' प्लेटफॉर्म को भी लॉन्च करती है. जैसा कि हम पहले से ही जानते हैं, कि नए 'प्योर ईवी जेन 3' प्लेटफॉर्म में कई ईवी बॉडी स्टाइल दिखाई देंगे, जिनमें मुख्य रूप से एसयूवी और क्रॉसओवर शामिल हैं, और पहला प्रोडक्शन-स्पेक वर्जन 2025 लॉन्च होने की उम्मीद है. टाटा अविन्या कॉन्सेप्ट टीपीईएमएल के नए ब्रांड लोगो को भी लॉन्च करता है जहां एलईडी बार मॉडल के आगे और पीछे दोनों तरफ से केंद्र में 'टी' के साथ चलती है, संस्कृत में 'अविन्या' नाम का अर्थ नवाचार होता है और कंपनी का लक्ष्य नए ईवी सेगमेंट-फर्स्ट तकनीक और तत्वों को पेश करना है. कॉन्सेप्ट में टाटा मोटर्स की अपने ईवी ब्रांड- टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (टीपीईएमएल) की नई डिजाइन भाषा के भी संकेत मिलते है.

    यह भी पढ़ें: फोर्ड के साणंद प्लांट में टाटा मोटर्स सालाना 2 लाख इलेक्ट्रिक कारें बनाएगी: रिपोर्ट

    आयामों की बात करें तो अविन्या कॉन्सेप्ट वर्तमान में टाटा हैरियर की झलक पेश करती है लेकिन यह थोड़ी ज्यादा आकर्षक है. डिजाइन के मामले में नई कॉन्सेप्ट कार काफी अलग दिखती है और इसमें एसयूवी और एमपीवी बॉडी स्टाइल का एक मिश्रण है, जैसा कि हमने हाल ही में ऑडी अर्बनस्फीयर कॉन्सेप्ट पर देखा था. ऑडी की तरह टाटा मोटर्स के पास भी 2030 तक ईवी स्पेस में सभी सेगमेंट को कवर करने के लिए तीन-प्लेटफ़ॉर्म रणनीति हैं. टाटा अविन्या की लंबाई 4300 मिमी है और यह उत्पादन-कल्पना मॉडल पर थोड़ा अलग होने की उम्मीद है जो समान प्लेटफॉर्म और डिजाइन भाषा पर आधारित होंगी.

    यह भी पढ़ें: टाटा मोटर्स ने अपने पैसेंजर वाहनों के दामों में 1.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी की

    टाटा मोटर्स ने नए कॉन्सेप्ट के इंटीरियर पर भी काफी काम किया है. इसमें आपको अंदर की तरफ बैठने के लिए एक लाउंज जैसा स्पेस मिलता है. प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल के आधुनिक आराम और तकनीक, ऑटोनेमेस फीचर्स और एक विस्तृत कनेक्टिविटी के साथ आने की उम्मीद है. कॉन्सेप्ट में बटरफ्लाई दरवाजे भी शामिल हैं, जिनकी हम उत्पादन मॉडल में पेश होने की उम्मीद नहीं करते हैं, जबकि इसमें एक मनोरम छत दी जाएगी जो हमें 2025 में इसके अंतिम रूप में भी देखने को मिलेगी. इसके अलावा, टाटा मोटर्स तकनीकी विभाग के साथ आगे बढ़ रहा है अविन्या कॉन्सेप्ट में टचस्क्रीन इंटरफेस के बजाय वॉयस कमांड से चलने वाला इंफोटेनमेंट मिलेगा और इसके म्यूजिक को अधिक मनोरम बनाने के लिए कंपनी ने स्पीकर्स को हैडरेस्ट में जोड़ा है.

    प्रोडक्शन-स्पेक मॉडल का तकनीकी विवरण अभी भी सामने नहीं आया है लेकिन हम जानते हैं कि यह प्योर ईवी जेन 3 तकनीक पर आधारित होगा और इसकी ड्राइव रेंज 500 किमी से अधिक होगी, जिसे डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करके 30 मिनट में फुल चार्ज कर लिया जाएगा.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on April 29, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल