carandbike logo

भारत पेट्रोलियम के साथ मिलकर पूरे भारत में ईवी चार्जिंग नेटवर्क लगाएगा एथर एनर्जी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ather Energy and BPCL Collaborates to Expand EV Charging Network Across India
एथर एनर्जी अपने ग्रिड फास्ट चार्जिंग नेटवर्क को लगाने के लिए बीपीसीएल के बड़े पेट्रोल पम्प नेटवर्क का लाभ उठाएगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 31, 2023

हाइलाइट्स

    एथर एनर्जी ने भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के साथ सहयोग किया है. इस सहयोग का उद्देश्य एथर के सार्वजनिक फास्ट-चार्जिंग ग्रिड को पूरे भारत में 21,000 से अधिक पेट्रोल पम्प पर लगाकर बीपीसीएल के बड़े नेटवर्क का लाभ उठाना है.

     

    यह भी पढ़ें: 1 अगस्त से एथर ग्रिड फास्ट-चार्जर का उपयोग करने पर लगेगा ₹ 1/मिनट का शुल्क

     

    वर्तमान में एथर एनर्जी के पास 100 शहरों में 1,400 चार्जर हैं. एथर ऐप इस विस्तार में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जो चार्जिंग सत्रों की योजना को कारगर बनाने के लिए चार्जर की उपलब्धता पर वास्तविक समय की जानकारी देगा. इस सहयोग का प्राथमिक फोकस महानगरीय क्षेत्रों में कवरेज करना और उच्च उपयोग वाले इंटरसिटी मार्गों पर चार्जिंग बुनियादी ढांचे को लगाना है.

    ather extends home charger upgrade to base 450x electric scooter buyers at a discount carandbike 2

    प्रारंभिक चरण में दिल्ली एनसीआर में कई जगहों पर चार फास्ट चार्जर की तैनाती देखी गई है. कंपनी की योजना साल के अंत तक पूरे भारत में BPCL स्थानों पर 100 से अधिक फास्ट चार्जर्स तक बढ़ाने की है. बीपीसीएल का लक्ष्य पूरे भारत में 7,000 ऊर्जा स्टेशनों का एक नेटवर्क बनाना है, जिसमें ईवी चार्जिंग बुनियादी ढांचे पर विशेष जोर दिया जाएगा.

     

    इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, एथर एनर्जी के मुख्य व्यवसाय अधिकारी रवनीत फोकेला ने कहा, “स्थापना के बाद से एथर एनर्जी ने एक मजबूत और बड़े चार्जिंग बुनियादी ढांचे के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया है, जो देश में ईवी अपनाने में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण है. भारत की अग्रणी तेल और गैस कंपनी, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के साथ हमारी साझेदारी एक व्यापक, राष्ट्रव्यापी फास्ट-चार्जिंग नेटवर्क बनाने की गति को और भी अधिक बढ़ाती है. यह सहयोग हमें बीपीसीएल के 21000 ईंधन स्टेशनों का लाभ उठाने में सक्षम करेगा, जिससे एथर ग्रिड देश भर में हमारे ग्राहकों के करीब आएगा. जैसे-जैसे ईवी को अपनाना बढ़ता जा रहा है, हमारा मानना ​​है कि इस तरह के रणनीतिक साझेदारी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.”

    Ather

    इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए, राजीव दत्ता, हेड रिटेल नॉर्थ, बीपीसीएल ने कहा, "बीपीसीएल 2040 तक शुद्ध शून्य कार्बन उत्सर्जन हासिल करने के देश के दृष्टिकोण के साथ खुद को तैयार करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है. हम अपने 7000 पारंपरिक रिटेल आउटलेट्स को ऊर्जा स्टेशनों में बदलने के अपने लक्ष्य के करीब तेजी से आगे बढ़ रहे हैं, जो टिकाऊ पहलों को समर्थन और प्राथमिकता देने के लिए एक बड़े स्तर पर डीकार्बोनाइजेशन रणनीति का एक हिस्सा है. इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर ईवी अपनाने में अग्रणी हैं, रिटेल आउटलेट्स पर चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर शुरुआती ईवी अपनाने वालों में आत्मविश्वास पैदा करने के साथ उन्हें सुविधा मुहैया कराएगा."

    Calendar-icon

    Last Updated on July 31, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल