लॉगिन

कार एंड बाइक अवॉर्ड 2025: एथर रिज़्टा ने जीता साल के सर्वश्रेष्ठ इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर होने का पुरस्कार

भारतीय बाजार के लिए एथर का दूसरा स्कूटर - अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया था. अपने सेग्मेंट में कड़ी प्रतिस्पर्धा को पार करते हुए बड़ा पुरस्कार जीता
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 11, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • एथर रिज़्टा ने कार एंड बाइक अवार्ड्स 2025 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ऑफ़ द ईयर का खिताब जीता
  • एम्पीयर नेक्सस, बीएमडब्ल्यू सीई 02, रिवोल्ट आरवी1 जैसी गाड़ियों को पछाड़कर यह खिताब जीता
  • अप्रैल 2024 में लॉन्च होने के बाद से ही यह कंपनी का सबसे ज़्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया है

पिछले 12 महीनों में भारतीय बाजार में सफलता पाने के बाद, एथर रिज्टा को अब कार एंड बाइक अवार्ड्स 2025 में इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर ऑफ द ईयर का खिताब मिला है. रिज्टा, जो कंपनी का दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर है, को अपने सेग्मेंट में एम्पीयर नेक्सस, बीएमडब्ल्यू मोटरराड के CE 02 और CE 04, VLF टेनिस, काइनेटिक ई-लूना जैसे स्कूटरों के साथ-साथ ओबेन रोर ईज़ेड और रिवोल्ट RV 1 जैसी मोटरसाइकिलों से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ा.

 

यह भी पढ़ें: एथर रिज़्टा Z को ओटीए अपडेट के जरिए 8 क्षेत्रीय भाषाएं मिलेंगी

 

CNB 2924 copy
अप्रैल 2024 में लॉन्च किया गया, रिज्टा एथर का पहला पारिवारिक स्कूटर है, जिसे व्यावहारिकता पर अधिक ध्यान देते हुए बजाज चेतक और टीवीएस आईक्यूब को टक्कर देने के लिए डिज़ाइन किया गया है. लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही, रिज्टा एथर का सबसे ज़्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया, और इसने कंपनी को मध्य और उत्तरी भारत के प्रमुख बाज़ारों में पैठ बनाने में मदद की, कुछ ऐसा जो 450 सीरीज़ के स्कूटरों को हासिल करने में संघर्ष करना पड़ा था.


रिज्टा कुल तीन वैरिएंट और दो बैटरी विकल्पों में उपलब्ध है - 2.9 kWh और 3.7 kWh. प्रो पैक से लैस रिज्टा Z की पूरी तरह से लोडेड फॉर्म की कीमत रु.1.66 लाख (एक्स-शोरूम) है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय एथर मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें