ऑडी A4 फेसलिफ्ट Rs. 41.49 लाख शुरुआती कीमत पर भारत में की गई लॉन्च
हाइलाइट्स
ऑडी इंडिया ने खामोशी से 2019 A4 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च कर दी है जिसके बेस वेरिएंट प्रिमियम प्लस की शुरुआती कीमत 41.49 लाख रुपए है जो टॉप मॉडल टैक्नोलॉजी वेरिएंट के लिए 45.55 लाख रुपए तक जाती है. कंपनी ने कार को मुकाबले में आकर्षक बनाए रखने के लिए कई स्टाइलिंग अपडेट्स दिए हैं जो ऑडी फैमिली में फिलहाल दिए जा रहे बाकी कारों जैसे होंगे. नई ऑडी A4 फेसलिफ्ट को सिर्फ पेट्रोल इंजन में लॉन्च किया गया है और अनुमान है कि जल्द ही कार के डीजल इंजन वेरिएंट को भी लॉन्च किया जाएगा.
ऑडी इंडिया ने नई ऑडी A4 फेसलिफ्ट के चेहरे से लेकर पिछले हिस्से तक बदलाव किए हैं और कार के अगले हिस्से में पिछले मॉडल जैसी ही ग्रिल दी है जो अब डार्क क्रोम फिनिश में आती है. इसके अलावा ग्रिल के साथ नए ऑल वैदर LED हैडलैंप्स और डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए हैं जो डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स से लैस हैं. कार 10 स्पोक वाले 17-इंची व्हील्स पर चलती है और पिछले हिस्से में नए LED टेललैंप्स के साथ डायनामिक टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं. बता दें कि ऑडी इंडिया फेस्टिवल सीज़न में अपनी कारों पर 4.5 लाख रुपए तक डिस्काउंट दे रही है.
ये भी पढ़ें : Exclusive: फोक्सवेगन ग्रुप भारत में 2020-21 तक लॉन्च करेगा 10 नई SUVs
2019 ऑडी A4 फेसलिफ्ट के केबिन की बात करें तो कुल मिलाकर ये समान ही नज़र आया है. हालांकि कार का केबिन नए डुअल-टोन इंटीरियर्स - ब्लैक एंड एटलस बेज और ब्लैक एंड नोगट ब्राउन में उपलब्ध कराया गया है. कार के डैशबोर्ड और सेंट्रल कंसोल पर वुड ट्रीटमेंट की जगह अब नए टैक्सचर्ड क्रोम इंसर्ट्स ने ले ली है. कंपनी ने कार में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है. कार में 1.4-लीटर, चार-सिलेंडर TFSI इंजन दिया गया है जो 148 bhp पावर और 250 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में इसे 8.5 सेकंड लगता है और इसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटा है.