carandbike logo

ऑडी ने तामिलनाडू के कोयंबटूर में अप्रूव्ड प्लस शोरूम की शुरुआत की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Audi India Inaugurates Audi Approved: Plus Facility In Coimbatore
ऑडी के इन शोरूम में सभी कारों की सावधानीपूर्वक जांच की जाती है और इनको 300 से अधिक तरीकों से परखा जाता है जिसमें सस्पेंशन से लेकर टायर और सामान्य टूट-फूट तक सब कुछ शामिल होता है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 29, 2022

हाइलाइट्स

    जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता, ऑडी ने हाल ही में कोयंबटूर में एक नए प्री-ओन्ड लग्जरी कार शोरूम की शुरुआत की है. यह ऑडी अप्रूव्ड शोरूम अब देश के 24 शहरों में खुल चुके हैं. ऑडी के इन शोरूम में सभी कारों की सावधानीपूर्वक जांच की जाती है और इनको 300 से अधिक तरीकों से परखा जाता है जिसमें सस्पेंशन से लेकर टायर और सामान्य टूट-फूट तक सब कुछ शामिल होता है. बाहरी ट्रिम्स के साथ-साथ अंदरूनी हिस्सों को भी पूरी तरह से जांचा जाता है.

    Audi

    ऑडी इंडिया के इस नए शोरूम में कंपनी की पुरानी कारों की बिक्री की जाएगी.

    ये जाँचें महत्वपूर्ण होती हैं क्योंकि सभी कारें कई हज़ार किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी होती हैं, इसलिए इनमें कुछ समस्याएँ होने की संभावना होती है. कारों की जांच और मरम्मत (यदि कोई हो) होने के बाद ही, कार को बिक्री पर लगाया जाता है. यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि कार के पूरे इतिहास को नोट किया जाता है ताकि ग्राहकों को कार के बारे में सभी आवश्यक जानकारी मिल सके.

    ऑडी इंडिया के प्रमुख, बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, "कोयंबटूर और तमिलनाडु में लक्जरी कारों और पुरानी लक्जरी कारों की मांग बढ़ रही है. नए खरीदारों का ऑडी ब्रांड में स्वागत करने के लिए हम तैयार हैं. मुझे विश्वास है कि हमारे खरीदार तमिलनाडु की सुंदर सड़कों और सुंदर स्थानों पर इन कारों का आनंद लेंगे."

    यह भी पढ़ें: 2022 ऑडी A8 L लक्ज़री सेडान भारत में हुई लॉन्च, कीमतें ₹ 1.29 करोड़ से शुरू

    ऑडी अप्रूव्ड प्लस प्रोग्राम के तहत, ऑडी इंडिया 24x7 रोडसाइड असिस्टेंस और खरीद से पहले वाहन का पूरा इतिहास बताती है. इसके अलावा, ग्राहकों को माध्यम से आसान लान और बीमा के लाभ भी मिलते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल