carandbike logo

फुल इलैक्ट्रिक वर्ज़न में लॉन्च होगी ऑडी की सबसे छोटी SUV, बिना पेट्रोल-डीजल के चलेगी Q2

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Audi Q2 Long Wheelbase To Get Full Electric Variant
चीन दुनिया का सबसे बड़ा इलैक्ट्रिक कार मार्केट है और पिछले साल चीन में इलैक्ट्रिक कारों की 3.86 लाख यूनिट चीन में बिकी हैं जो 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है. ऐसे में ऑडी ने खासतौर पर चीन के लिए अपनी सबसे छोटी कॉम्पैक्ट SUV को फुल इलैक्ट्रिक वेरिएंट में लॉन्च करने की घोषणा की. टैप कर पढ़ें पूरी खबर.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 3, 2018

हाइलाइट्स

  • ऑडी खासतौर पर चीन के लिए बना रही Q2 का फुल इलैक्ट्रिक वर्ज़न
  • ऑडी Q2 का इलैक्ट्रिक मॉडल सिर्फ लंबे व्हीलबेस वाली कार में मिलेगा
  • ऑडी Q2 ई-ट्रॉन एक बार फुल चार्ज करने पर 500 km चल सकती है
ऑडी Q2 जर्मनी की कार मैन्युफैक्चर कंपनी की आकार में सबसे छोटी कॉम्पैक्ट SUV है. कंपनी के कार लाइन-अप में इसकी जगह ऑडी क्यू3 के नीचे आती है और क्रॉसओवर जैसी दिखने वाली इस कार को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च किया था. इस कार को बढ़ते ऑटो बाज़ार वाले देश चीन में काफी ज़्यादा पसंद किया गया है. ऑडी ने हाल ही में घोषणा की है कि कंपनी खासतौर पर चीन के बाज़ार के लिए लंबे व्हीलबेस वाली Q2 लॉन्च करेगी. सबसे दिलचस्प बात ये है कि कंपनी लंबे व्हीलबेस के साथ ऑडी Q2 का पूरी तरह इलैक्ट्रिक वर्ज़न भी तैयार कर रही है जो खास चीन के घरेलू बाज़ार में बेची जाएगी. गौरतलब है कि चीन दुनिया का सबसे बड़ा इलैक्ट्रिक कार मार्केट है और पिछले साल चीन में इलैक्ट्रिक कारों की 3.86 लाख यूनिट चीन में बिकी हैं जो 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्शाता है.
 
audi q2 rear shot
कंपनी के कार लाइन-अप में इसकी जगह ऑडी Q3 के नीचे आती है
 
बढ़े हुए व्हीलबेस के साथ ऑडी Q2 के पूरी तरह इलैक्ट्रिक अवतार को कंपनी ऑडी Q2 ई-ट्रॉन नाम दे सकती है. माना जा रहा है कि ये कार काफी दमदार होगी और एक बार पूरी तरह चार्ज करने पर यह लगभग 500 किमी तक चलाई जा सकेगी. इस कार के इलैक्ट्रिक वर्ज़न के साथ ही ऑडी Q2 का 1.4-लीटर और 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन भी उपलब्ध है जो चीन में पहले से बेचा जा रहा है. ऑडी इस कार के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड मॉडल में भी दे सकती है क्योंकि इलैक्ट्रिक वाहनों में बैटरी पावर को चारों पहियों तक पहुंचाना बहुत आसान होता है.

ये भी पढ़ें : 2020 तक भारत में लॉन्च होगी मारुति की पहली इलैक्ट्रिक कार, टोयोटा के साथ हुआ करार
 
audi q2 crossover
ऑडी Q2 के पूरी तरह इलैक्ट्रिक अवतार को कंपनी ऑडी Q2 ई-ट्रॉन नाम दे सकती है
 
ऑडी ने 2017 के अंत तक इस कार को भारत में लॉन्च करने का प्लान बनाया था लेकिन किसी कारण से कंपनी का ये प्रोजैक्ट थोड़ा आगे बढ़ गया है. जिस हिसाब से भारत में इलैक्ट्रिक कारों को लेकर गतिविधी बढ़ती दिखाई दे रही है उसे देखकर समझ में आता है कि देश में कितनी तेजी से ऑटोमेकर्स ऑटोमोबाइल के भविष्य की ओर तेजी से चल रहे हैं. ऐसे में ऑडी के लिए काफी समझदारी का फैसला ये होगा कि अपनी डीजल और पेट्रोल की स्टैंडर्ड कारों के अलावा भारत में कंपनी जल्द इलैक्ट्रिक कार को लॉन्च करे.

ये भी पढ़ें : 2020 तक टोयोटा लॉन्च करेगी 10 पूरी तरह इलैक्ट्रिक वाहन, पैनासॉनिक के साथ बनाएगी बैटरी
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय ऑडी मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल