carandbike logo

ऑडी Q7 फेसलिफ्ट की असेंबली भारत में हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Audi Q7 Facelift Local Assembly Begins In India; Launch Soon
2022 ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट पूरी तरह से नॉक डाउन (सीकेडी) इकाई के रूप में भारत आई है और इसको औरंगाबाद में स्कोडा ऑटो फोक्सवैगन इंडिया के प्लांट में बनाया जाएगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 10, 2021

हाइलाइट्स

    ऑडी इंडिया ने अगले महीने लॉन्च होने से पहले नई क्यू7 फेसलिफ्ट की स्थानीय असेंबली शुरू कर दी है. नई ऑडी क्यू7 को औरंगाबाद में कंपनी के प्लांट में स्थानीय रूप से असेंबल किया जा रहा है. भारतीय बाजार में ऑडी Q7 की वापसी का लंबे समय से इंतज़ार हो रहा है और मॉडल कई बदलावों के साथ आया है. SUV में एक बड़ी सिंगल-फ्रेम ग्रिल, ऑडी लेजर लाइट के साथ नए मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप और नए एलईडी टेललाइट्स के साथ टेलगेट मिलता है. SUV में बड़े इंटेक, नए अलॉय व्हील, नए पतली एलईडी टेललाइट्स और एक नया पिछला बम्पर भी मिलता है.

    u9u262g

    भारतीय बाजार में ऑडी Q7 की वापसी कई बदलावों के साथ हुई है. 

    कैबिन में 2 बड़ी स्क्रीन और अधिक प्रीमियम अनुभव मिलता है. एमएमआई ऑपरेटिंग सिस्टम में क्लाउड-आधारित अमेज़ॅन वॉयस सेवा एलेक्सा नई है, जबकि वैकल्पिक हेड-अप डिस्प्ले के साथ ऑडी वर्चुअल कॉकपिट भी दिया गया है. SUV में नई फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील और प्रीमियम अपहोल्स्ट्री के साथ कई अन्य आरामदेह फीचर्स हैं.

     यह भी पढ़ें: ऑडी A4 बेस वेरिएंट भारत में लॉन्च हुआ, कीमत ₹ 39.99 लाख       

    g8ep0dcg

    SUV में नई फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील के साथ कई अन्य आरामदेह फीचर्स हैं.

    ताकत परिचित 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से आती है जो लगभग 333 बीएचपी और 500 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. कार में क्वाट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलेगा. नई Q5 की तरह, Q7 में माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम मिलेगा, जिसमें लिथियम-आयन बैटरी द्वारा संचालित 48-वोल्ट इलेक्ट्रिक मोटर और एक बेल्ट अल्टरनेटर स्टार्टर (BAS) होगा. नई Q7 सेगमेंट में Mercedes-Benz GLS, BMW X7 और Volvo XC90 से मुकाबला करेगा. कीमतें रु 90 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल