ऑटो एक्सपो 2018: पिआजिओ लॉन्च कर सकती है अप्रिलिया SR 125, जानें अनुमानित कीमत
कंपनी अप्रिलिया SR 150 पर आधारित अप्रिलिया SR 125 लॉन्च करने वाली है और माना जा रहा है कि कंपनी इसे ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च कर सकती है. नई स्कूटर की डिज़ाइन और स्टाइल अपनी दमदार फैमिली मेंबर से काफी मिलती जुलती है. स्कूटर के नाम के हिसाब से इसमें 125cc का इंजन लगाया जाएगा. टैप कर पढ़ें पूरी खबर..
हाइलाइट्स
- अप्रिलिया SR 125 में वेस्पा 125 स्कूटर वाला समान पावर इंजन लगाया है
- कंपनी ने SR 125 को SR 150 से मिलती स्टाइल और डिज़ाइन दी है
- भारत में SR 125 की अनुमानित एक्सशोरूम कीमत लगभग Rs. 65,000 होगी
पिआजिओ अप्रिलिया SR 150 को भारत में काफी पसंद किया गया है और यह कंपनी की सबसे ज़्यादा बिकने वाली स्कूटर भी है. अब कंपनी इसी पर आधारित अप्रिलिया SR 125 लॉन्च करने वाली है और माना जा रहा है कि कंपनी इसे ऑटो एक्सपो 2018 में लॉन्च कर सकती है. नई स्कूटर की डिज़ाइन और स्टाइल अपनी दमदार फैमिली मेंबर से काफी मिलती जुलती है. स्कूटर के नाम के हिसाब से इसमें 125सीसी का इंजन लगाया जाएगा. पिआजिओ भारत में वेस्पा और अप्रिलिया रेन्ज खुन मैन्युफैक्चर करती है. कंपनी ने अप्रिलिया SR 150 की लोकप्रियता को देखते हुए लगभग वैसे ही डिज़ाइन और स्टाइल में ये स्कूटर पेश करने वाली है. नई अप्रिलिया SR 125 कीमत के मामले में भी SR 150 से थोड़ी कम होगी.
कंपनी ने SR 125 को SR 150 से मिलती स्टाइल और डिज़ाइन दी है
माना जा रहा है कि पिआजिओ इंडिया इस स्कूटर में 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाएगी. यह इंजन 7500 rpm पर 10 bhp पावर और 6000 rpm पर 10.6 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता वाला होगा. SR 150 की तरह ही अप्रिलिया SR 125 में भी टेलिस्कोपिक प्रंट सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने इस स्कूटर के अगले व्हील में डिस्क ब्रेक और पिछले में ड्रम ब्रेक दिया है. इसके बिना डिस्क ब्रेक वाले मॉडल की कीमत और भी कम होगी जो बाज़ार में मुकाबला करने वाली इस सैगमेंट की स्कूटर्स से मिलती होगी. भारत में अप्रिलिया SR 125 की अनुमानित कीमत 62,000-65,000 रुपए हो सकती है.
ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: हीरो शोकेस करेगी एक्सपल्स कॉन्सेप्ट बाइक, जानें और क्या पेश करेगी कंपनी
कंपनी ने इस स्कूटर को प्रिमियम कैटेगिरी का बनाया है और भारत में इसका तगड़ा मुकाबला करने के लिए पहले से मार्केट में सुज़ुकी ऐक्सेस 125, होंडा ऐक्टिवा 125 और हालिया लॉन्च होंडा ग्राज़िया शामिल हैं जिन्होंने इस सैगमेंट के स्कूटर बाज़ार पर मज़बूत पकड़ बना रखी है. इसका मुकाबला करने के लिए टीवीएस, यामाहा और हीरो भी 125cc सैगमेंट में अपनी नई स्कूटर्स लॉन्च करने वाली हैं. अप्रिलिया SR 125 के अलावा पिआजिओ ऑटो एक्सपो में कई और भी कई मॉडल शोकेस कर सकती है. इनमें कुछ नए मॉडल और कुछ कॉन्सेप्ट शामिल हैं. इसके साथ ही पिआजिओ दुनियाभर के दो-पहिया वाहन बाज़ार में अपने पैर जमाने की पूरी कोशिश कर रही है.
माना जा रहा है कि पिआजिओ इंडिया इस स्कूटर में 125cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगाएगी. यह इंजन 7500 rpm पर 10 bhp पावर और 6000 rpm पर 10.6 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता वाला होगा. SR 150 की तरह ही अप्रिलिया SR 125 में भी टेलिस्कोपिक प्रंट सस्पेंशन और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया है. बेहतर ब्रेकिंग के लिए कंपनी ने इस स्कूटर के अगले व्हील में डिस्क ब्रेक और पिछले में ड्रम ब्रेक दिया है. इसके बिना डिस्क ब्रेक वाले मॉडल की कीमत और भी कम होगी जो बाज़ार में मुकाबला करने वाली इस सैगमेंट की स्कूटर्स से मिलती होगी. भारत में अप्रिलिया SR 125 की अनुमानित कीमत 62,000-65,000 रुपए हो सकती है.
ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: हीरो शोकेस करेगी एक्सपल्स कॉन्सेप्ट बाइक, जानें और क्या पेश करेगी कंपनी
कंपनी ने इस स्कूटर को प्रिमियम कैटेगिरी का बनाया है और भारत में इसका तगड़ा मुकाबला करने के लिए पहले से मार्केट में सुज़ुकी ऐक्सेस 125, होंडा ऐक्टिवा 125 और हालिया लॉन्च होंडा ग्राज़िया शामिल हैं जिन्होंने इस सैगमेंट के स्कूटर बाज़ार पर मज़बूत पकड़ बना रखी है. इसका मुकाबला करने के लिए टीवीएस, यामाहा और हीरो भी 125cc सैगमेंट में अपनी नई स्कूटर्स लॉन्च करने वाली हैं. अप्रिलिया SR 125 के अलावा पिआजिओ ऑटो एक्सपो में कई और भी कई मॉडल शोकेस कर सकती है. इनमें कुछ नए मॉडल और कुछ कॉन्सेप्ट शामिल हैं. इसके साथ ही पिआजिओ दुनियाभर के दो-पहिया वाहन बाज़ार में अपने पैर जमाने की पूरी कोशिश कर रही है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.