ऑटो एक्सपो 2018: यामाहा ने भारत में लॉन्च की YZF-R15 V3, एक्सशोरूम Rs. कीमत 1.25 लाख
ऑटो एक्सपो 2018 में यामाहा ने अपनी दमदार बाइक YZF-R15 V3 लॉन्च कर दी है. कंपनी ने दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.25 लाख रुपए रखी है. यामाह ने यह बाइक पहली बार 2008 में लॉन्च की थी और इसका सेकंड जनरेशन अपडेटेड मॉडल या कहें तो वी2 2011 में लॉन्च किया गया. टैप कर जानें कितनी दमदार है ये बाइक?
हाइलाइट्स
ऑटो एक्सपो 2018 में यामाहा ने अपनी दमदार बाइक YZF-R15 V3 लॉन्च कर दी है. कंपनी ने दिल्ली में इसकी एक्सशोरूम कीमत 1.25 लाख रुपए रखी है. यामाह ने यह बाइक पहली बार 2008 में लॉन्च की थी और इसका सेकंड जनरेशन अपडेटेड मॉडल या कहें तो V2 2011 में लॉन्च किया गया. यामाहा ने V3 को बेहतरीन लुक और स्टाइल देने के साथ ही इसे शानदार अपडेट दिया है. कंपनी ने R15 की डिज़ाइन यामाहा की और भी ज़्यादा दमदार बाइक्स R6 और R1 से मिलती-जुलती बनाई है. यामाहा का कहना है कि इस बाइक को ऐसा स्टाइल दिया गया है कि यह और भी ज़्यादा आकर्षक और एयरोडयनामिक्स में काफी उन्नत हो गई है.
R15 की डिज़ाइन यामाहा की और भी ज़्यादा दमदार बाइक्स R6 और R1 से मिलती-जुलती बनाई है
फीचर्स की बात करें तो यामाहा ने YZF-R15 V3 में नया इंस्ट्रुमेंट कंसोल, डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ डुअल एलईडी हैडलैंप क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्ट करने के लिए यूएसबी सॉकेट दिया गया है. कंपनी ने इस बाइक की सीटिंग को और भी बेहतर बनाया है और पिछली सवारी की सीट को थोड़ा नीचे किया गया है. बाइक के फ्यूल टैंक को 12 लीटर से घटाकर 11 लीटर किया गया है, साथ ही कंपनी ने भारत में लॉन्च होने वाली बाइक की कीमत को कम रखने के लिए टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ एमआरएफ टायर्स दिए हैं. बाइक के पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन को बरकरार रखा गया है और कंपनी ने इसे नई डेल्टाबॉक्स फ्रेम पर बनाया है.
ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: हीरो ने किया पहली एडवेंचर बाइक का डेब्यू, जानें कितनी दमदार है एक्सपल्स
दम के मामले में यामाहा ने YZF-R15 V3 में 155cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है. यह इंजन 10000 rpm पर 19 bhp पावर और 8500 rpm पर 15 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. यामाहा YZF-R15 V3 अगले व्हील में 282 mm डिस्क ब्रेक के साथ दो पिस्टन क्लिपर और पिछले व्हील में 220 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है जो सिंगल पिस्टन वाला है. यामाहा ने इस बाइक को दो कलर्स - रेसिंग ब्ल्यू और थंडर ग्रे में लॉन्च किया है. बता दें कि कंपनी इस बाइक की डिलिवरी मार्च 2018 के पहले हफ्ते से शुरू करने वाली है.
ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: होंडा मोटरसाइकल ने हटाया ऐक्टिवा 5G से पर्दा, जानें कितनी अपडेट हुई स्कूटर
फीचर्स की बात करें तो यामाहा ने YZF-R15 V3 में नया इंस्ट्रुमेंट कंसोल, डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ डुअल एलईडी हैडलैंप क्लस्टर और स्मार्टफोन कनेक्ट करने के लिए यूएसबी सॉकेट दिया गया है. कंपनी ने इस बाइक की सीटिंग को और भी बेहतर बनाया है और पिछली सवारी की सीट को थोड़ा नीचे किया गया है. बाइक के फ्यूल टैंक को 12 लीटर से घटाकर 11 लीटर किया गया है, साथ ही कंपनी ने भारत में लॉन्च होने वाली बाइक की कीमत को कम रखने के लिए टेलिस्कोपिक सस्पेंशन के साथ एमआरएफ टायर्स दिए हैं. बाइक के पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन को बरकरार रखा गया है और कंपनी ने इसे नई डेल्टाबॉक्स फ्रेम पर बनाया है.
ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: हीरो ने किया पहली एडवेंचर बाइक का डेब्यू, जानें कितनी दमदार है एक्सपल्स
दम के मामले में यामाहा ने YZF-R15 V3 में 155cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया है. यह इंजन 10000 rpm पर 19 bhp पावर और 8500 rpm पर 15 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी ने इस बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. यामाहा YZF-R15 V3 अगले व्हील में 282 mm डिस्क ब्रेक के साथ दो पिस्टन क्लिपर और पिछले व्हील में 220 mm का डिस्क ब्रेक दिया गया है जो सिंगल पिस्टन वाला है. यामाहा ने इस बाइक को दो कलर्स - रेसिंग ब्ल्यू और थंडर ग्रे में लॉन्च किया है. बता दें कि कंपनी इस बाइक की डिलिवरी मार्च 2018 के पहले हफ्ते से शुरू करने वाली है.
ये भी पढ़ें : ऑटो एक्सपो 2018: होंडा मोटरसाइकल ने हटाया ऐक्टिवा 5G से पर्दा, जानें कितनी अपडेट हुई स्कूटर
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.