ऑटो एक्सपो 2023: एमजी मार्वल आर पहली बार भारत आई
हाइलाइट्स
एमजी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार भारत में नई मार्वल आर एसयूवी दिखाई है. मार्वल आर ने मार्वल एक्स एसयूवी की जगह ली है जिसे 2020 में पिछले ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था. कार को पिछले साल वैश्विक बाजारों में पेश किया गया था और यह एक पैनी डिजाइन के साथ-साथ नई ट्राय-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेट-अप से साथ आती है.
कैबिन में एसयूवी उम्मीद के मुताबिक तकनीक से लदी है.
इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV में 284 bhp और 665 Nm टॉर्क बनता है, जो इसको 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छूने देता है. कूपे SUV को एक चार्ज 402 किमी की WLTP प्रमाणित रेंज मिलती है.
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023: MG4 ईवी भारत में हुई पेश
कैबिन में एसयूवी उम्मीद के मुताबिक तकनीक से लदी है. इसमें 19.4 इंच की स्क्रीन के साथ 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस डुअल डिस्प्ले वाला सेंटर कंसोल मिलता है. कार में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और बोस 9-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.