carandbike logo

ऑटो एक्सपो 2023: एमजी मार्वल आर पहली बार भारत आई

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Expo 2023: MG Marvel R Makes India Debut
इलेक्ट्रिक एसयूवी एक चार्ज में 402 किमी तक की रेंज देती है और यह 284 बीएचपी और 665 एनएम बनाने वाली ट्राई-मोटर सेट-अप पर चलती है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 15, 2023

हाइलाइट्स

    एमजी ने ऑटो एक्सपो 2023 में पहली बार भारत में नई मार्वल आर एसयूवी दिखाई है. मार्वल आर ने मार्वल एक्स एसयूवी की जगह ली है जिसे 2020 में पिछले ऑटो एक्सपो में दिखाया गया था. कार को पिछले साल वैश्विक बाजारों में पेश किया गया था और यह एक पैनी डिजाइन के साथ-साथ नई ट्राय-मोटर ऑल-व्हील ड्राइव सेट-अप से साथ आती है.

    marvel

    कैबिन में एसयूवी उम्मीद के मुताबिक तकनीक से लदी है.

    इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV में 284 bhp और 665 Nm टॉर्क बनता है, जो इसको 4.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार छूने देता है. कूपे SUV को एक चार्ज 402 किमी की WLTP प्रमाणित रेंज मिलती है.

    यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2023: MG4 ईवी भारत में हुई पेश

    कैबिन में एसयूवी उम्मीद के मुताबिक तकनीक से लदी है. इसमें 19.4 इंच की स्क्रीन के साथ 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर से लैस डुअल डिस्प्ले वाला सेंटर कंसोल मिलता है. कार में वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और बोस 9-स्पीकर सराउंड साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल