ऑटो इंडस्ट्री को BS-III बैन से सबक सीखने की जरूरत: मर्सिडीज
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को सिर्फ सरकार ही नहीं उत्सर्जन मानकों पर अन्य मसलन सुप्रीम कोर्ट या राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) से स्थिति में स्पष्टता का इंतजार है क्योंकि चीजें और जटिल होती जा रही हैं. जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने यह बात कही है.
हाइलाइट्स
भारतीय ऑटो इंडस्ट्री को सिर्फ सरकार ही नहीं उत्सर्जन मानकों पर अन्य मसलन सुप्रीम कोर्ट या राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) से स्थिति में स्पष्टता का इंतजार है क्योंकि चीजें और जटिल होती जा रही हैं. जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी मर्सिडीज बेंज ने यह बात कही है.
मर्सिडीज बेंज ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारत चरण-तीन (बीएस-तीन) वाहनों पर प्रतिबंध ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक सीखने वाला सबक है जिससे 2020 में बीएस-छह उत्सर्जन मानक लागू हों तो इसी तरह की असमंजस की स्थिति पैदा न होने पाए.
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फॉल्गर ने कहा, ‘‘हमें यह समझ आ रहा है कि यदि आप कड़ाई से सभी कानूनों का पालन करते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी जैसा कोई निकाय उन मुद्दों को नहीं लेगा जो स्वास्थ्य को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर रहे हैं.’’ हालांकि, फॉल्गर ने कहा कि बीएस-तीन वाहनों पर प्रतिबंध लगने से उन्हें सकारात्मक रूप से हैरानी हुई है. इससे कंपनी की यह बात सही साबित होती है कि पर्यावरण के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ी है. (इनपुट एजेंसी से)
मर्सिडीज बेंज ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा भारत चरण-तीन (बीएस-तीन) वाहनों पर प्रतिबंध ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक सीखने वाला सबक है जिससे 2020 में बीएस-छह उत्सर्जन मानक लागू हों तो इसी तरह की असमंजस की स्थिति पैदा न होने पाए.
मर्सिडीज बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोलैंड फॉल्गर ने कहा, ‘‘हमें यह समझ आ रहा है कि यदि आप कड़ाई से सभी कानूनों का पालन करते हैं, तो इसका मतलब यह नहीं है कि सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी जैसा कोई निकाय उन मुद्दों को नहीं लेगा जो स्वास्थ्य को नकारात्मक तरीके से प्रभावित कर रहे हैं.’’ हालांकि, फॉल्गर ने कहा कि बीएस-तीन वाहनों पर प्रतिबंध लगने से उन्हें सकारात्मक रूप से हैरानी हुई है. इससे कंपनी की यह बात सही साबित होती है कि पर्यावरण के मुद्दों पर जागरूकता बढ़ी है. (इनपुट एजेंसी से)
# Auto industry# BS-III ban# Mercedes# ऑटो इंडस्ट्री# सुप्रीम कोर्ट# राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी)# बीएस-तीन# Cars
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.