carandbike logo

ऑटो बिक्री 2021: किआ ने नवंबर में बेचीं 14,214 कारें

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales 2021: Kia Sells 14,214 Units In November
महीने दर महीने आधार पर किआ की बिक्री में लगभग 13 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि साल-दर-साल गिरावट काफी बड़ी है क्योंकि नवंबर 2020 की तुलना में बिक्री में 32.3 फीसदी की गिरावट आई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 2, 2021

हाइलाइट्स

    किआ इंडिया ने नवंबर 2021 के लिए अपने मासिक बिक्री आंकड़ों की घोषणा की है. कंपनी ने इस दौरान कुल 14,214 कारों की बिक्री की है. अक्टूबर 2021 की तुलना में यह काफी गिरावट है. महीने दर महीने बिक्री में लगभग 13 फीसदी की गिरावट आई है, जबकि साल-दर-साल गिरावट भी बड़ी है क्योंकि नवंबर 2020 की तुलना में बिक्री में भी 32.3 फीसदी की गिरावट आई है.

    850jtehc

    नवंबर में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार सेल्टॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी थी.

    किआ सॉनेट की बिक्री में काफी गिरावट आई है. नवंबर 2020 में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की 11,000 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री से लेकर कंपनी ने पिछले महीने सिर्फ 4719 यूनिट्स की बिक्री की है. वास्तव में सोनेट की बिक्री में गिरावट अक्टूबर 2021 की तुलना में भी दिखाई दे रही है. नवंबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली किआ की कार 8859 इकाइयों के साथ सेल्टॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी थी. नवंबर 2021 में कार्निवल की 636 यूनिट्स की बिक्री हुई.

    यह भी पढ़ें: किआ ने अपनी जल्द आने वाली 3-रो एमपीवी को 'कैरेंस' नाम दिया

    कंपनी अब बहुत जल्द कैरेंस एमपीवी को देश में लॉन्च करने के लिए तैयार है और हमें लगता है कि यह कार कंपनी की बिक्री को बढ़ावा देगी. किआ कैरेंस एक पारिवारिक पेशकश होगी और मॉडल के बिक्री पर जाने पर छह और सात सीटों वाले विकल्पों में आने की उम्मीद है. जासूसी तस्वीरों में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स भी सामने आए हैं. Carens में सेल्टॉस वाले इंजन और ट्रांसमिशन विकल्प होने की संभावना है. कार की कीमत ₹ 16-23 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होने की उम्मीद है.

    Calendar-icon

    Last Updated on December 1, 2021


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल