ऑटो बिक्री अप्रैल 2022: किआ इंडिया ने 18 प्रतिशत बिक्री वृद्धि दर्ज की
हाइलाइट्स
किआ इंडिया ने अप्रैल 2022 में देश में 19,019 यूनिट्स की बिक्री से सालाना आधार पर (YoY) 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. किआ सेल्टॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में कोरियाई ब्रांड के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बना रहा, पिछले महीने 7,506 इकाइयों की बिक्री हुई, इसके अलावा कंपनी ने अपनी नई लॉन्च, किआ कारेंज की भी 5,754 इकाइयों में बेची, वहीं किआ सॉनेट की बिक्री महीने 5,404 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि कंपनी ने किआ कार्निवल की 355 यूनिट्स भी बेचीं.
यह भी पढ़ें: किआ कारेंज 1.4 टर्बो CNG पहली बार टैस्टिंग के दौरान आई नज़र
किआ इंडिया ने अप्रैल 2022 में देश में 19,019 यूनिट्स की बिक्री से सालाना आधार पर (YoY) 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. किआ सेल्टॉस कॉम्पैक्ट एसयूवी भारत में कोरियाई ब्रांड के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बना रहा, पिछले महीने 7,506 इकाइयों की बिक्री हुई, इसके बाद इसकी नई लॉन्च, किआ कारेंज 5,754 इकाइयों में बेची गई. किआ सोनेट ने इसी महीने 5,404 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि कंपनी ने किआ कार्निवल की 355 यूनिट्स भी बेचीं.
कोरियाई ब्रांड हमारे बाजार में EV6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है और EV के लिए प्री-बुकिंग 26 मई से शुरू होगी. किआ EV6 को कंपनी के भारत लाइन-अप में मॉडल लाइनअप में पूरी तरह से निर्मित इकाई (CBU) के रूप में लाया जाएगा और यह फ्लैगशिप होगी. किआ ने यह भी पुष्टि की है कि उसने पिछले महीने भारत में 6.5 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी हासिल कर ली है, जो अप्रैल 2021 की तुलना में 0.9 प्रतिशत की वृद्धि है. किआ इंडिया सॉनेट सबकॉम्पैक्ट एसयूवी और कारेंज एमपीवी के सीएनजी मॉडल का भी परीक्षण कर रही है, जो ईंधन की बढ़ती कीमतों को देखते हुए अपनी बिक्री को आगे बढ़ाना चाहिए.
Last Updated on May 2, 2022