carandbike logo

ऑटो बिक्री अप्रैल 2022: टाटा मोटर्स ने 66 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales April 2022: Tata Motors Records 66 Per Cent Growth In Passenger Vehicle Sales
सेमीकंडक्टर की कमी के मुद्दे के कारण आई चुनौतियों के बावजूद टाटा मोटर्स की बिक्री में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है.

हाइलाइट्स

    टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहन कारोबार में पिछले महीने 41,587 कारों की बिक्री के साथ 66 प्रतिशत की स्वस्थ वृद्धि दर्ज की है. पिछले साल इसी महीने में कंपनी की कुल 25,095 कारों की बिक्री हुई थी. सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद कंपनी ने मजबूत बिक्री वृद्धि दर्ज की है. महीने-दर-महीने की बात करें तो बिक्री में 1.66 प्रतिशत की गिरावट आई है क्योंकि भारतीय कार निर्माता ने मार्च 2022 में 42,293 कारें बेचीं थीं.

    mrevkcic

    कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 300 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है.

    अप्रैल 2022 में पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की बिक्री में 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. पिछले साल इसी महीने में बेची गई 24,514 कारों की तुलना में इस बार 39,265 कारों की बिक्री हुई है. साथ ही, कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में 300 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई है, लेकिन इसका मुख्य कारण पिछले साल अप्रैल में कम बिक्री था. टाटा मोटर्स ने अप्रैल 2022 में 2322 ईवी की बिक्री की, जबकि एक साल पहले इसी महीने में 581 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

    यह भी पढ़ें: 11 मई को लॉन्च होगी लंबी रेंज वाली टाटा नेक्सॉन ईवी, इन कारों को देगी टक्कर

    कमर्शियल व्हीकल कारोबार की बात करें तो कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 109 फीसदी की तेजी दर्ज की और एक साल पहले बेची गई 14,306 यूनिट्स की तुलना में 29,880 यूनिट्स की बिक्री की. इसका सीवी निर्यात भी 30,838 इकाइयों के साथ 87 प्रतिशत तक बढ़ गया, जबकि पिछले साल इसी महीने में 16,515 इकाइयों को देश के बाहर भेजा गया था. कुल मिलाकर, टाटा मोटर्स ने पिछले साल इसी महीने में बेचे गए 39,401 वाहनों की तुलना में 71,467 वाहनों की बिक्री के साथ 81 प्रतिशत (पीवी + सीवी) की वृद्धि दर्ज की.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल