carandbike logo

ऑटो बिक्री जून 2021: टोयोटा ने देश में बेचीं 8,801 कारें

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales June 2021: Toyota Sells 8801 Units As Lockdown Eases Across India
साल 2021 के पहले छह महीनों में टोयोटा की कुल थोक बिक्री 59,332 कारों की रही है, जो पिछले साल इसी अवधि में बेची गई 28,686 कारों की तुलना में 107 प्रतिशत की वृद्धि है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 1, 2021

हाइलाइट्स

    टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने घोषणा की है कि कंपनी ने जून 2021 में कुल 8,801 कारें बेचीं हैं, जो जून 2020 में घरेलू बिक्री की तुलना में 128 प्रतिशत की वृद्धि है. हालांकि हमें ध्यान देना होगा कि जून 2020 में देश के अधिकांश हिस्सों में लॉकडाउन लगा हुआ था, जिसका कारों की बिक्री पर असर पड़ा था. कंपनी ने महीने-दर-महीने बिक्री में भी महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है क्योंकि इस साल मई में सिर्फ 707 कारों की बिक्री हुई थी. अप्रैल 2021 में, हालांकि टोयोटा ने 9622 इकाइयां बेची थीं.

    8vfp6mno

    जून 2020 में घरेलू बिक्री की तुलना में इस बार 128 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.

    कंपनी ने हाल ही में वार्षिक रखरखाव के लिए अपने प्लांट्स में कामकाज रोक दिया था, जिससे बिक्री का आंकड़ा नीचे आ गया. उत्पादन फिर से शुरू करने के बाद, कंपनी ग्राहकों के पुरानी बुकिंग को पूरा करने पर ध्यान दे रही है. साल 2021 के पहले छह महीनों में टोयोटा की कुल थोक बिक्री 59,332 कारों की रही, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में बेची गई 28,686 कारों की तुलना में 107 प्रतिशत की वृद्धि है.

    यह भी पढ़ें: COVID-19: टोयोटा बेंगलुरु के पास बिड़दी में लगाएगी ऑक्सीजन प्लांट

    मासिक बिक्री पर बात करते हुए, टीकेएम के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवीन सोनी ने कहा, "हालांकि हमारी डिस्पैच केवल जून के तीसरे सप्ताह तक शुरू हुई, हम जून 2020 के मुकाबले घरेलू बिक्री में 128 % की वृद्धि दर्ज करने में सक्षम रहे हैं. मांग के संदर्भ में, हम 'पेंट अप डिमांड' से उत्पन्न होने वाले बाजार में अच्छा कर्षण देख रहे हैं और पूछताछ के अच्छे स्तर और नए ग्राहक ऑर्डर हो रहे हैं. हम आने वाले महीनों में खुदरा बिक्री के बेहतर होने का भी अनुमान लगा रहे हैं, बशर्ते कि महामारी हमारे सामने नई चुनौतियों न लाए."

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल