carandbike logo

ऑटो बिक्री मार्च 2022: किआ ने अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री का रिकॉर्ड बनाया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales March 2022: Kia Records Best Ever Monthly Sales; Posts 20% Growth In FY2022
कंपनी ने जनवरी और मार्च 2022 के बीच 60,000 से अधिक कारों की बिक्री साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ तिमाही बिक्री भी दर्ज की है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 3, 2022

हाइलाइट्स

    किआ ने मार्च 2022 में बेची गई 22,622 कारों के साथ भारत में अपनी अब तक की सबसे अच्छी मासिक बिक्री दर्ज की है. कंपनी ने बिक्री में साल दर साल 18.44 प्रतिशत की वृद्धि देखी है. सेल्टॉस 8,415 इकाइयों के साथ किआ की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कार बना रही, इसके बाद थी नई कारेंज़ जिसने 7,008 इकाइयों की बिक्री दर्ज की. वहीं सॉनेट की कारेंज़ के मुकाबले 137 इकाइयों की कम बिक्री हुई और प्रीमियम एनपीवी कार्निवल ने पूरे महीने 328 इकाइयों की बिक्री की. कार निर्माता ने 60,062 कारों की बिक्री के साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ तिमाही भी दर्ज की.

    s7i0n4a8

    वित्तिय साल 2022 में कंपनी ने बिक्री में 20% की वृद्धि देखी है.

    किआ के पास सेमीकंडक्टर की कमी के बावजूद वित्तीय वर्ष में सालाना 20 प्रतिशत वृद्धि के जश्न मनाने का अतिरिक्त कारण था. कार निर्माता ने अप्रैल 2021 और मार्च 2022 के बीच 1,86,787 कारों की बिक्री दर्ज की. सेल्टॉस वित्तीय वर्ष में कंपनी के लिए बिक्री के मामले में ड्राइवर की सीट पर रही. कार का कंपनी की कुल बिक्री में 51 प्रतिशत का योगदान था जबकि सॉनेट ने इस आंकड़े में 40 प्रतिशत का योगदान दिया.

    यह भी पढ़ें: 2 महीने से भी कम वक्त में किआ कारेंज को भारत में मिली 50,000 हज़ार से ज्यादा बुकिंग

    हरदीप सिंह बराड़, वीपी और सेल्स और मार्केटिंग के प्रमुख, किआ इंडिया ने कहा, "2022 हमारे लिए अब तक एक अच्छा वर्ष रहा है क्योंकि हम पिछली तिमाही में अपनी सकारात्मक बिक्री गति को बनाए रखने में सक्षम रहे हैं. हमारी बढ़ती बिक्री संख्या का श्रेय हमारे हाल ही में लॉन्च की गई कारेंज़ को दिया जा सकता है, जिसने भारतीय ग्राहकों का दिल जीता है.”

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल