ऑटो बिक्री अक्टूबर 2022: होंडा कार इंडिया ने घरेलू बाजार में 18% की वृद्धि दर्ज की
हाइलाइट्स
होंडा कार्स इंडिया ने अक्टूबर 2022 में घरेलू बाजार में 9543 कारें बेचीं, इस प्रकार पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. होंडा सिटी, अमेज, जैज़ और डब्ल्यूआर-वी देश में कंपनी के लिए मजबूत विक्रेता बनी हुई हैं. अमेज़ ने अक्टूबर 2022 में होंडा की बिक्री का नेतृत्व किया. वहीं कंपनी ने पिछले महीने 1678 कारों का निर्यात किया.
होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के निदेशक, मार्केटिंग और बिक्री, युइची मुराता ने कहा, “यह त्योहारी सीजन हमारे लिए अच्छा रहा है क्योंकि हमने अक्टूबर में अपनी घरेलू बिक्री में 18% की स्वस्थ वृद्धि दर्ज की है. हमारा डीलर नेटवर्क इस दौरान गतिविधि से गुलजार रहा है. इस अवधि में हमारे सभी होंडा मॉडलों की मजबूत मांग देखी जा रही है."
यह भी पढ़ें: होंडा सिटी ने भारत में पूरे किये 25 साल
होंडा भारतीय बाजार में एक एसयूवी लाने की योजना बना रही है और हम अपने देश के लिए इसकी योजनाओं के बारे में अधिक जानने के लिए इंतजार कर रहे हैं.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)