carandbike logo

ऑटो बिक्री अक्टूबर 2022: होंडा कार इंडिया ने घरेलू बाजार में 18% की वृद्धि दर्ज की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Auto Sales October 2022: Honda Car India Registers 18% Growth In The Domestic Market
होंडा अमेज़ अक्टूबर 2022 में कंपनी की तरफ से सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 1, 2022

हाइलाइट्स

    होंडा कार्स इंडिया ने अक्टूबर 2022 में घरेलू बाजार में 9543 कारें बेचीं, इस प्रकार पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. होंडा सिटी, अमेज, जैज़ और डब्ल्यूआर-वी देश में कंपनी के लिए मजबूत विक्रेता बनी हुई हैं. अमेज़ ने अक्टूबर 2022 में होंडा की बिक्री का नेतृत्व किया. वहीं कंपनी ने पिछले महीने 1678 कारों का निर्यात किया.

    2020

    होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड के निदेशक, मार्केटिंग और बिक्री, युइची मुराता ने कहा, “यह त्योहारी सीजन हमारे लिए अच्छा रहा है क्योंकि हमने अक्टूबर में अपनी घरेलू बिक्री में 18% की स्वस्थ वृद्धि दर्ज की है. हमारा डीलर नेटवर्क इस दौरान गतिविधि से गुलजार रहा है. इस अवधि में हमारे सभी होंडा मॉडलों की मजबूत मांग देखी जा रही है." 

    यह भी पढ़ें: होंडा सिटी ने भारत में पूरे किये 25 साल

    होंडा भारतीय बाजार में एक एसयूवी लाने की योजना बना रही है और हम अपने देश के लिए इसकी योजनाओं के बारे में अधिक जानने के लिए इंतजार कर रहे हैं.



    (हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल