बजाज ऑटो ने पल्सर 150 और पल्सर 150 निऑन की कीमतों में किया इज़ाफा
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने एक बार फिर बीएस6 मानकों वाली पल्सर 150 और पल्सर 150 निऑन की कीमतें भारत में बढ़ा दी हैं. मोटरसाइकिल की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत क्रमशः बढ़कर रु 97,958 और रु 91,002 हो गई है, और जहां पल्सर 150 की कीमत में रु 1,025 का इज़ाफा किया गया है, वहीं पल्सर 150 निऑन की कीमत रु 999 बढ़ाई गई है. जहां इस साल की शुरुआत में लॉन्च हुई पल्सर 150 बीएस6 की कीमत में पहली बार इज़ाफा किया गया है, वहीं बजाज ऑटो ने अप्रैल 2020 में लॉन्च हुई पल्सर 150 निऑन की कीमत दूसरी बार बढ़ाई है. इससे पहले पल्सर 150 निऑन बीएस6 की कीमत जून 2020 में बढ़ाई गई थी, तब कंपनी ने बाइक की कीमत में रु 4,437 का इज़ाफा किया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजाज ऑटो ने हाल में बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160, पल्सर एनएस200, पल्सर 180एफ के साथ कम्यूटर सैगमेंट की बजाज सीटी100, सीटी110 और बजाज प्लैटिना 100 की कीमतें भी बढ़ा दी हैं. कीमतों में बढ़ोतरी की वजह कोरोना महामारी की वजह से उपजे लॉकडाउन और उसमें बढ़ी उत्पादन लागत हो सकती है. कीमत में बदलाव के अलावा बाइक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पल्सर 150 और पल्सर 150 निऑस के साथ 149.5सीसी का सिंगल-सिलेंडर बीएस6 इंजन दिया गया है जो अब फ्यूल इंजैक्शन तकनीक के साथ आता है जो 13.8 बीएचपी पावर पैदा करता है. बाइक्स के टॉर्क में मामूली बदलाव हैं जिसमें पल्सर 150 का इंजन 13.25 और निऑन का इंजन 13.4 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने दोनों इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया है.
ये भी पढ़ें : बजाज अवेंजर स्ट्रीट 160 की कीमत में फिर हुआ इज़ाफा, नया दाम ₹ 95,891
दिखने में भी बाइक्स को समान रखा गया है जिसमें बजाज पल्सर 150 को दो रंगों - ब्लैक के साथ ग्रे ग्राफिक्स और ब्लैक के साथ रैड ग्राफिक्स में पेश किया गया है. पल्सर निऑन 150 को चटक रंग मिले हैं जिनमें ब्लैक के साथ निऑन रैड ग्राफिक, ब्लैक के साथ सिल्वर ग्राफिक्स और मैट ग्रे के साथ निऑन लाइम ग्रीन ग्राफिक्स शामिल हैं. दोनों बाइक्स के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में शॉक अब्ज़ॉर्वर्स लगाए गए हैं. पल्सर 150 के अगले व्हील में जहां 260एमएम डिस्क ब्रेक लगा है, वहीं निऑन 150 में 240एमएम डिस्क लगाया गया है. दोनों बाइक्स के पिछले व्हील में ड्रम ब्रेक लगाया गया है और इन दोनों को सिंगल-चैनल एबीएस के साथ पेश किया गया है.