carandbike logo

बजाज पल्सर N150 भारत में हुई लॉन्च, कीमत Rs. 1.17 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Pulsar N150 Launched In India, Priced At Rs. 1.17 Lakh
पल्सर एन150 का डिज़ाइन पल्सर एन160 से प्रेरित है, इसमें एक आक्रामक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप है जो पल्सर की पुरानी पीढ़ी में पाए जाने वाले प्रतिष्ठित वुल्फ-आई हेडलैंप जैसी दिखती हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 27, 2023

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो धीरे-धीरे अपनी पल्सर लाइन-अप को मजबूत कर रहा है. वर्तमान में इसके वाहन लाइन-अप में P150, N160, N250 और F250 हैं. अब, OEM ने पल्सर N150 लॉन्च की है जिसे पल्सर P150 का अधिक आक्रामक वैरिएंट माना जा सकता है. कंपनी पल्सर N150 को ₹1,17,677 (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर पेश कर रही है. ओईएम ने मोटरबाइक में जो सबसे बड़ा बदलाव किया है वह डिजाइन के मामले में है. पल्सर एन150 का डिज़ाइन पल्सर एन160 से प्रेरित है, इसमें एक आक्रामक एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप है जो पल्सर की पुरानी पीढ़ी में पाए जाने वाले प्रतिष्ठित वुल्फ-आई हेडलैंप के विकसित एडिशन जैसा दिखता है. चिकना और स्टाइलिश कमर अनुभाग के विपरीत, ईंधन टैंक मांसल दिखता है.

     

    image?url=https%3A%2F%2Fimages

     

    यह भी पढ़ें: नई केटीएम 390 ड्यूक और 250 ड्यूक भारत में लॉन्च हुईं

     

    मोटरसाइकिल पर ग्राफ़िक में गहरे रंग के ब्रेक और कंट्रॉस्ट फिनिशिंग की सुविधा है. यह तीन रंग विकल्पों - रेसिंग रेड, एबोनी ब्लैक और मेटालिक पर्ल व्हाइट में उपलब्ध है. इसमें एक कंटूर्ड स्टेप सीट, एक स्पोर्टियर अंडरबेली एग्जॉस्ट और फ्लोटिंग बॉडी पैनल मिलते हैं. इसमें चौड़े 120 क्रॉस-सेक्शन वाले रियर टायर लगे हैं जो सवारों को अच्छी पकड़ और स्थिरता देते हैं. बाइक का वजन N160 से सात किलोग्राम कम है.

    Bajaj Pulsar N150 Edited 4

    पल्सर N150 को ताकत देने वाला वही 149.68 cc, फोर-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर-FI, एयर-कूल्ड इंजन है जो 14.5 Ps की अधिकतम ताकत और 13.5 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है. मोटरसाइकलि 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है. सस्पेंशन का काम आगे की तरफ टेलिस्कोपिक यूनिट और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट द्वारा किया जाता है. ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में सिंगल-चैनल एबीएस के साथ 240 मिमी डिस्क और पीछे 130 मिमी ड्रम है, जो मुश्किल सड़कों पर आसान नेविगेशन सुनिश्चित करती है.

    Bajaj Pulsar N150 Edited 3

    बजाज ऑटो का कहना है कि बाइक का माइलेज लगभग 45-50 किमी प्रति लीटर होगा, जो कि पिछली पल्सर 150 के समान है. इंजन को लो-एंड ग्रंट के लिए ट्यून किया गया है, जिसका मतलब है कि सवार को गियरबॉक्स का अधिक उपयोग करने की आवश्यकता नहीं होगी. फीचर्स की बात करें तो पल्सर N150 में N160 से लिया गया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर और फ्यूल टैंक पर USB पोर्ट मिलता है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on September 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल