carandbike logo

बजाज पल्सर NS और RS के 160 और 200cc मॉडल नए रंगों में किए गए पेश

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bajaj Pulsar NS And RS Models Introduced In New Colours
कंपनी के जारी किए बयान के अनुसार नए रंगों के साथ पल्सर NS और RS सीरीज़ 23 अक्टूबर 2020 से बजाज डीलरशिप पर मिलना शुरू हो जाएंगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 16, 2020

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो लिमिटेड ने अपने बाइक लाइन-अप के 160 सीसी और 200 सीसी मॉडल जिनमें बजाज पल्सर NS 160, बजाज पल्सर NS 200 और बजाज पल्सर RS 200 आती है, इन्हें नए रंगों और मामूली कॉस्मैटिक बदलावों के साथ बाज़ार में उतारा है. अब इन बाइक्स के साथ बर्न्ट रैड (मैट फिनिश) और प्लाज़्मा ब्लू (सेटिन फिनिश) रंग दिए गए हैं और ताज़ा लुक देने के लिए सफेद अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. बाइक के अगले और पिछले फेंडर्स को अब कार्बन फाइबर वाला टैक्शचर मिला है. कंपनी के जारी किए बयान के अनुसार नए रंगों के साथ पल्सर NS और RS सीरीज़ 23 अक्टूबर 2020 से बजाज डीलरशिप पर मिलना शुरू हो जाएंगी.

    hcek1lpबाइक के अगले और पिछले फेंडर्स को अब कार्बन फाइबर वाला टैक्शचर मिला है

    बजाज पल्सर NS 160 और पल्सर NS 200 को चार नए आकर्षक और भड़कीले रंगों में उपलब्ध कराया जाएगा, इनमें बर्न्ट रैड (मैट फिनिश), मैटेलिक पर्ल व्हाइट, प्यूटर ग्रे और प्लाज़्मा सेटिन ब्लू शामिल हैं. कंपनी ने बाइकों में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है. पल्सर NS 160 के साथ पहले जैसा 160 सीसी, चार-वाल्व, एसओएचसी, ऑयल-कूल्ड, ट्विन-स्पार्क इंजन दिया गया है जो 16.9 बीएचपी पावर और 14.6 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला है. बजाज ऑटो ने दिल्ली में मोटरसाइकिल की एक्सशोरूम कीमत रु 1,08,589 रखी है.

    ये भी पढ़ें : केटीएम 250 ऐडवेंचर की बुकिंग डीलरशिप स्तर पर शुरू हुई, जल्द लॉन्च होगी बाइक

    idipld64कंपनी ने बाइकों में कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है

    नई बजाज पल्सर RS 200 तीन रंगों में पेश की जा रही है जिनमें बर्न्ट रैड (मैट फिनिश), मैटेलिक पर्ल व्हाइट और प्यूटर ग्रे आते हैं. दोनों पल्सर NS 200 और RS 200 के साथ समान 199.5 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, चार-वाल्व इंजन दिया गया है जो 24 बीएचपी पावर और 18.7 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है. बजाज पल्सर NS 200 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1,31,219 रखी गई है, वहीं बजाज पल्सर RS 200 के डुअल-चैनल एबीएस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 1,52,179 लाख है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय बजाज मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल