carandbike logo

BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 99,999 से शुरु

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BGauss D15 Electric Scooter Priced At ₹ 99,999; Deliveries To Begin In June
BG D15 में 3.2 kWh की ली-आयन बैटरी लगी है, और यह स्पोर्ट्स मोड में 7 सेकंड के अंदर 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 16, 2022

हाइलाइट्स

    BGauss ने अपने तीसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर, BG D15 को दो वेरिएंट- D15i और D15 Pro में पेश किया है, जिनकी कीमतें ₹ 99,999 और ₹ 1.15 लाख (एक्स-शोरूम) हैं. जबकि BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिलीवरी जून से शुरू होगी, ग्राहक BG D15 स्कूटर को ₹ 499 की राशि के साथ प्री-बुक कर सकते हैं. BGauss के वर्तमान में पूरे भारत में 100 शोरूम हैं और ब्रांड सभी टियर I और टियर II बाज़ारों में अपने डीलर नेटवर्क का विस्तार करने पर ध्यान दे रहा है.

    n6kfh4bo

    BG D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो मोड, इको और स्पोर्ट के साथ आता है.

    BG D15 में 3.2 kWh की लिथियम-आयन बैटरी लगी है, और यह स्पोर्ट्स मोड में 7 सेकंड के अंदर 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. BG D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर भी दो मोड, इको और स्पोर्ट के साथ आता है, और 16-इंच के अलॉय व्हील्स पर चलता है. लिथियम-आयन बैटरी 5 घंटे 30 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज हो सकती है. BGauss D15 इलेक्ट्रिक स्कूटर की ARAI सर्टिफाइड रेंज 115 किमी है.

    यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुए BGauss इलेक्ट्रिक स्कूटर; कीमतें ₹ 52,499 से शुरू

    BG D15 एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे भारत में तैयार किया गया है और यह 20 सुरक्षा फीचर्स के साथ आता है. यह एक स्मार्ट बैटरी और मोटर कंट्रोलर से लैस है जिसे कंपनी चाकन प्लांट में तैयार किया गया है. BG D15 पूरी तरह से वाटरप्रूफ, IP 67 रेटेड, इलेक्ट्रिक मोटर और गर्मी और धूल से सुरक्षा के साथ बैटरी से लैस है. इसके अलावा, कंपनी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अपने ग्राहकों को वार्षिक मेंटेनेंस सहायता, मोबाइल ऐप समर्थन, सड़क के किनारे सहायता और पिक एंड ड्रॉप सुविधाएं भी देगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल