carandbike logo

भारत यात्रा के दौरान ई-रिक्शा चलाते दिखे बिल गेट्स

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
 Bill Gates Drives The Mahindra Treo; Posts Video About It
महिंद्रा ट्रियो एक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर रिक्शा है जो भारतीय बाजारों में बेचा जाता है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 7, 2023

हाइलाइट्स

    हाल ही में पोस्ट किए गए एक वीडियो में बिल गेट्स को अपनी भारत यात्रा के दौरान महिंद्रा ट्रियो ई-रिक्शा की सवारी करते हुए दिखाया गया है. माइक्रोसॉफ्ट के मालिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो को कैप्शन के साथ साझा करते हुए लिखा, "भारत का नए इनोवेशन के लिए जुनून कभी भी चौंकाना बंद नहीं करता है. मैंने एक इलेक्ट्रिक रिक्शा चलाया, जो 131 किमी (लगभग 81 मील) तक यात्रा करने और 4 लोगों को ले जाने में सक्षम है. यह देखना प्रेरणादायक है." महिंद्रा जैसी कंपनियां परिवहन उद्योग के डीकार्बोनाइजेशन में योगदान करती हैं.

    उन्होंने वीडियो में वाहन के बारे में अतिरिक्त जानकारी भी साझा की. आनंद महिंद्रा ने पोस्ट के बारे में ट्वीट करते हुए कहा, ""चलती का नाम बिल गेट्स की गाड़ी" बहुत खुशी है कि आपने ट्रियो को देखने के लिए अपना समय निकाला @BillGates. अब आपकी अगली यात्रा के एजेंडे में आपके, @sachin_rt (सचिन तेंदुलकर) और मेरे बीच एक 3-व्हीलर EV ड्रैग रेस होनी चाहिए.

     

    “Chalti ka Naam Bill Gates ki Gaadi” So glad you found the time to check out the Treo @BillGates Now on your next trip’s agenda should be a 3-wheeler EV drag race between you, @sachin_rt and me… pic.twitter.com/v0jNikYyQg

    — anand mahindra (@anandmahindra) March 6, 2023

     

    महिंद्रा ट्रियो एक इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर रिक्शा है जो भारतीय बाजारों में बेचा जाता है. वाहन लिथियम-आयन बैटरी और एसी इंडक्शन मोटर द्वारा संचालित होता है जो लगभग 10 बीएचपी और 42 एनएम का टार्क पैदा करता है जो इसे 55 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है. वाहन की दावा की गई रेंज 141 किलोमीटर है और इसे पूरी तरह से चार्ज होने में लगभग 4 घंटे लगते हैं. वाहन की कीमत ₹2.92 से ₹3.02 लाख (एक्स-शोरूम) भारत है. 

     

    Calendar-icon

    Last Updated on March 7, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल