carandbike logo

बॉलीवुड अभिनेता राम कपूर और पत्नी गौतमी कपूर ने खरीदी फरारी पोर्टोफिनो एम स्पोर्ट्सकार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bollywood Actor Ram Kapoor & Wife Gautami Kapoor Bring Home A Ferrari Portofino M Sportscar Worth Over Rs. 3.5 Crore
राम कपूर के पास कई विदेशी कारें हैं, जिसमें 911 पोर्श कैरेरा एस, मर्सिडीज-एएमजी जी63 और बीएमडब्ल्यू एक्स5 शामिल हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 28, 2022

हाइलाइट्स

    भारतीय टेलीविजन में बड़े नामों में से एक, राम कपूर अपने अभिनय के साथ-साथ कारों के शौक के लिए भी जाने जाते हैं. अभिनेता टीवी और सिनेमा में कई अन्य भूमिकाओं के बीच हिंदी टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' में अपनी भूमिका के लिए सबसे लोकप्रिय हैं. जब कारों और मोटरसाइकिलों की बात आती है तो राम कपूर के पास पहले से ही कई बड़े नाम है, और उन्होंने हाल ही में अपने गैराज में फेरारी पोर्टोफिनो एम को जगह दी है.

    Ram

    कपूर की बिल्कुल नई फरारी रोसो कोर्सा रंग में तैयार की गई है

    उनकी बिल्कुल नई फरारी रोसो कोर्सा रंग में तैयार की गई है और कथित तौर पर इसमें कई फीचर्स विकल्प के रुप में जोड़े गए हैं. इसमें Alcantara Cuoio का इंटीरियर और कन्वर्टिबल हार्ड टॉप रूफ भी शामिल है. फेरारी पोर्टोफिनो को भारत में रु 3.5 करोड़ की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन विकल्प के रुप में कई फीचर्स जोड़े जाने के साथ इसकी कीमत निश्चित रूप से बढ़ जाएगी.

    यह भी पढ़ें: फरारी की बिल्कुल नई पेशकश है 296 जीटीएस कन्वर्टिबल

    अभिनेता ने पिछले साल अपने गैरेज में पोर्श 911 कैरेरा एस को भी जगह दी थी, और इससे पहले उनके पास पुरानी पोर्श 911 कैब्रियोलेट भी थी. साथ ही वह मर्सिडीज-एएमजी जी63 के भी मालिक हैं और इसी कार में वह अपनी स्पोर्ट्स कार की डिलीवरी लेने के लिए फेरारी शोरूम पहुंचे. इसके अलावा वह बीएमडब्ल्यू एक्स5, बीएमडब्ल्यू आर 18, इंडियन रोडमास्टर डार्क हॉर्स और बीएमडब्ल्यू के 1600 बी की भी सवारी करते हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल