carandbike logo

बॉश ने भारत में 100 साल पूरे करने पर की Rs. 1,000 करोड़ के निवेश की घोषणा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Bosch Celebrates 100 Years In India; Announces ₹ 1,000 Crore Investment
बॉश इंडिया ने सुरक्षा क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों में 380 रु करोड़ का निवेश करने के बाद अतिरिक्त रु 238 करोड़ के निवेश की योजना बनाई है.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित फ़रवरी 3, 2022

हाइलाइट्स

    भारत में अपनी शताब्दी मनाते हुए, बॉश ने नई ऑटोमोटिव तकनीकों के विकास के लिए भारत में अगले पांच वर्षों में ₹ 1,000 करोड़ से अधिक का निवेश करने की घोषणा की है. देश में अब तक विभिन्न उद्योगों में रु 900 करोड़ के निवेश कर चुकी कंपनी बेहतर अनुभव देने के लिए उन तकनीकों पर ध्यान देगी जो भविष्य में किफायती, टिकाऊ, सुरक्षित सुविधाजनक और रोमांचक हों. इसके अलावा, बॉश इंडिया ने सुरक्षा क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों में 380 रु करोड़ का निवेश करने के बाद अतिरिक्त रु 238 करोड़ के निवेश की योजना बनाई है.

    7d340sv

    बॉश देश के गतिशीलता समाधान और तकनीक के क्षेत्रों में एक प्रमुख सप्लायर है.

    बॉश लिमिटेड के एमडी और भारत में बॉश ग्रुप के अध्यक्ष सौमित्र भट्टाचार्य ने कहा, "भारत में बॉश की 100 साल की यात्रा हमारे सहयोगियों के जुनून, कड़ी मेहनत और समर्पण का एक प्रमाण है. इसमें उन्होंने जो भूमिका निभाई, उसके लिए मैं अपने सहयोगियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. बॉश इंडिया अपनी जड़ों के प्रति सच्ची रहेगी और नई सेवाओं की अगली लहर का विकास करेगी. हम एक डिजिटल, टिकाऊ, कुशल, आत्मनिर्भर और भविष्य के लिए तैयार भारत के लिए इस सोच को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे."

    यह भी पढ़ें: बॉश ने बेंगलुरु में अपने स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को कोरोना केयर सेंटर में बदला

    बॉश देश के गतिशीलता समाधान और तकनीक के क्षेत्रों में एक प्रमुख सप्लायर है. अपने अत्याधुनिक समाधानों के साथ, कंपनी ने भारत की गतिशीलता में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभाई है. हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के विकास के लिए, तमिलनाडु में स्थित बॉश ग्लोबल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड (बीजीएसडब्ल्यू), जर्मनी के बाहर 20,000 से ज़्यादा इंजीनियरों के साथ सबसे बड़ा अनुसंधान एवं विकास केंद्र है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल