carandbike logo

2020 बजाज डॉमिनार 400 BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत Rs. 1.91 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BS6 Bajaj Dominar 400 Launched in India Priced Under 2 Lakh Rupees
BS4 मॉडल से तुलना करें तो इस मोटरसाइकल के नए वर्ज़न की कीमत में 1,749 रुपए की मामूली बढ़ोतरी हुई है. जानें पुराने मॉडल के मुकाबले कितनी बदली नई डॉमिनार?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 6, 2020

हाइलाइट्स

    बजाज ऑटो ने अपनी सबसे महंगी मोटरसाइकल डॉमिनार 400 का BS6 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है. BS6 इंजन वाली डॉमिनार 400 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1.91 लाख रुपए रखी गई है. BS4 मॉडल से तुलना करें तो इस मोटरसाइकल के नए वर्ज़न की कीमत में 1,749 रुपए की मामूली बढ़ोतरी की गई है. बता दें कि 1 अप्रैल 2020 से भारत में नए BS6 एमिशन रेगुलेशन लागू कर दिए गए हैं जिसके बाद देश में कोई भी BS4 वाहन बेचे जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. डायमेंशन और डिज़ाइन की बात करें तो ये पिछले मॉडल के समान ही रखी गई है. कंपनी ने बजाज डॉमिनार 400 BS6 को दो कलर विकल्प - वाइन ब्लैक और ऑरोरा ग्रीन में उपलब्ध कराया है.

    3s3cplf8इंजन को DOHC सेटअप के साथ कंपनी की ट्रिपल स्पार्क तकनीक से लैस किया गया है

    2020 बजाज डॉमिनार 400 में BS6 मानकों वाला 373.3cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, फ्यूल-इंजैक्टेड इंजन लगाया गया है जो हल्के बदलावों के साथ आया है. इस इंजन को DOHC सेटअप के साथ कंपनी की ट्रिपल स्पार्क तकनीक से लैस किया गया है. ये इंजन 8,800 rpm पर 39.4 bhp पावर और 7,000 rpm पर 35 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. ये भी बता दें कि ये पावर पुराने इंजन के समान ही रखी गई है. कंपनी ने बाइक के गियरबॉक्स को भी समान ही रखा है जो 6-स्पीड स्लिपर क्लच यूनिट है.

    ये भी पढ़ें : बजाज ऑटो ने डिस्कवर 110 और 125 को बाज़ार में बंद किया

    फीचर्स की बात करें तो बजाज ऑटो ने नई डॉमिनार 400 BS6 के साथ पिछले मॉडल वाले सभी फीचर्स उपलब्ध कराए हैं. इनमें फुल LED लाइटिंग, फुल डिजिटल प्राइमरी और सेकेंडली इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर, 13-लीटर फ्यूल टैंक, ट्विन बैरल एग्ज़्हॉस्ट, सिंगल-पीस हैंडलबार, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, हाई-क्वालिटी रियर व्यू मिरर, स्प्लिट सीट्स, स्प्लिट रियर ग्रैब रेल्स और फ्यूल टैंक पर 3D लोगो के साथ रियर कॉल शामिल हैं. बाइक के अगले हिस्से में जहां यूएसी फोर्क्स दिए गए हैं, वहीं पिछला हिस्सा मल्टी-स्टेप अडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आता है.

    ये भी पढ़ें : बजाज पल्सर NS160 BS6 भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 1.03 लाख

    ब्रेकिंग के मामले में बजाज डॉमिनार 400 BS6 के अगले व्हील में कंपनी ने 320mm डिस्क ब्रेक दिया है, वहीं इसका पिछला हिस्सा 230mm डिस्क ब्रेक से लैस है. सड़क पर और बेहतर पकड़ बनाने के लिए बाइक के साथ डुअल-चैनल ABS दिया गया है. बहुत सी डीलरशिप पर बाइक की प्री-बुकिंग शुरू हो गई है और 5,000 रुपए टोकन राषि देकर इसे बुक किया जा सकता है. इस बाइक को सबसे पहले 2016 में लॉन्च किया गया था और तक इसकी कीमत 1.60 लाख रुपए रखी गई थी. लेकिन इस मोटरसाइकल की कीमत को कई बार बढ़ाया गया जिससे अब इसकी कीमत 1.91 लाख रुपए तक पहुंच गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल