BS6 बजाज पल्सर NS200 की कीमत में Rs. 2,219 इज़ाफा, तीसरी बार बढ़े दाम
हाइलाइट्स
बजाज ऑटो ने एक बार फिर BS6 पल्सर NS200 की कीमत में इज़ाफा किया है. अप्रैल 2020 में लॉन्च किए गए नए मॉडल की कीमत तीसरी बार बढ़ाई गई है और इस बार कंपनी ने बाइक की कीमत रु 2,219 बढ़ाई है. अप्रैल में लॉन्च के समय नए BS6 मॉडल की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत रु 1.25 लाख तय की गई थी जिसके दाम अब रु 1,31,219 तक पहुंच गए हैं. मई 2020 में बजाज पल्सर NS200 के मूल्य में रु 3,000 का इज़ाफा किया गया था, वहीं जुलाई 2020 में कंपनी ने बाइक की कीमत को रु 1,000 बढ़ाया था.
कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा कंपनी ने इसमें कोई तकनीकी बदलाव नहीं किया है. बजाज पल्सर NS200 के साथ पहले जैसा BS6 मानकों वाला 199.5 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो बजाज की ट्रिपल स्पार्क तकनीक के साथ आया है. ये फ्यूल इंजैक्टेड इंजन 24 बीएचपी पावर और 18.5 एनएम पीक टॉर्क पैदा करता है और कंपनी ने इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया है. BS6 पल्सर NS200 के साथ कंपनी की बहुमुखी पेरीमीटर फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है और ये दमदार डिज़ाइन वाली मोटरसाइकिल है.
फीचर्स की बात करें तो इसमें पार्ट-डिजिटल पार्ट-ऐलेनॉक इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर दिया गया है, इसके अलावा बजाज पल्सर NS200 एलईडी टेललाइट, दो हिस्सों वाली सीट और क्लिप-ऑन हैंडलबार के साथ आई है. बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में नाइट्रॉक्स मोनोशॉक अबज़ॉर्वर्स दिए गए हैं. बजाज ने पल्सर NS200 के अगले हिस्से में 300 एमएम डिस्क ब्रेक और अगले हिस्से में 230 एमएम डिस्क ब्रेक दिया है, इसके अलावा सिंगल-चैनल एBS भी बेहतर ब्रेकिंग के लिए पेश किया है.
ये भी पढ़ें : बजाज ने भारतीय बाज़ार के लिए न्यूरॉन नाम ट्रेडमार्क किया, जानें कहां इस्तेमाल होगा
बजाज ऑटो ने हाल में नए मार्केटिंग कैम्पेन के लिए वीडियो जारी किया है जिसमें दो राइडर पल्सर NS200 के साथ स्टंट करने नज़र आ रहे हैं. इसमें गौर करने वाली बात ये है कि नई बजाज पल्सर NS200 नए रंगों में दिखाई गई है. दोनों बाइकों को लाल, काले और सफेद रंगों में पेश किया जाने वाला है. बाइक के बॉडी पैनल लाल रंग के हैं और इसका इंजन काले रंग से रंगा हुआ है, वहीं पल्सर NS200 के व्हील्स को सफेद रंग में पेश किया गया है. नए रंग से पल्सर NS200 अधिक स्पोर्टी दिखने लगी है और हो सकता है कंपनी इसे नए वेरिएंट में पेश करने वाली हो. लेकिन इसे लेकर कंपनी की ओर से कोई पुष्टि नहीं हुई है.