carandbike logo

BS6 होंडा डिओ की कीमत में पहली बार हुआ इज़ाफा, मामूली बढ़ोतरी दर्ज

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BS6 Honda Dio Prices Hiked For The First Time
होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने बीएस6 इंजन वाली डिओ स्कूटर की कीमत में पहली बार इज़ाफा किया है.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मई 11, 2020

हाइलाइट्स

    होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने बीएस6 इंजन वाली डिओ स्कूटर की कीमत में पहली बार इज़ाफा किया है. 2020 होंडा डिओ स्टैंडर्ड वर्ज़न की नई कीमत दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 60,542 रुपए है जिसमें मामूली 552 रुपए की बढ़ोतरी हुई है. नई डिओ के टॉप मॉडल डीलक्स वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत अब 63,892 रुपए हो गई है. बता दें कि पिछले हफ्ते कंपनी ने होंडा एक्टिवा 6जी, एक्टिवा 125 और एसपी 125 की कीमतों में मामूली इज़ाफा किया है. कंपनी ने अपडेटेड स्कूटर को नई डिज़ाइन और नए फीचर्स की लंबी लिस्ट के साथ इसे हल्के लंबे व्हीलबेस में पेश किया है.

    b9jcetr8नई डिओ के टॉप मॉडल डीलक्स वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत अब 63,892 रुपए हो गई है

    नई होंडा डिओ को 6 साल की वॉरंटी के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें 3 साल सामान्य और 3 साल एडिशनल वॉरंटी विकल्प के तौर पर उपलब्ध कराई गई है. कंपनी ने नई डिओ को दो वेरिएंट्स स्टैंडर्ड और डीलक्स में पेश किया है जो अब कुल 7 नए कलर्स में आई है. 2020 होंडा डिओ के साथ उन्नत 110सीसी बीएस6 इंजन दिया है जो तकनीकी रूप से काफी आधुनिक है और 7.68 बीएचपी पावर के साथ 8.79 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.

    होंडा मोटरसाइकल एंड स्कूटर्स इंडिया ने 2020 होंडा डिओ को नई डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनाया है जिसमें नए सिग्नेचर एलईडी लैंप, मॉडर्न टेललैंप डिज़ाइन, स्प्लिट ग्रैब रेल्स, आकर्षक लोगो और नए बॉडी ग्राफिक्स दिए हैं. इसके अलावा स्कूटर के साथ फुल-डिजिटल स्पीडोमीटर दिया गया है जिसपर कई सारी जानकारी दिखती है. स्कूटर में नया इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच, पास लाइट, साइड स्टैंड इंडिकेटर्स, बेहतर सस्पेंशन देने के अलावा लंबे व्हीलबेस से आरामदायक राइड भी ग्राहकों को उपलब्ध कराई गई है.

    ये भी पढ़ें : 2020 होंडा CBF190X चीन के बाज़ार में हुई लॉन्च, भारत में एंट्री की संभावना कम

    नई होंडा डिओ के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और पिछले हिस्से में थ्री-स्टेप अडजस्टेबल सस्पेंशन देने के साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम और इक्वलाइज़र दिया गया है. 2020 होंडा डिओ को बीएस6 मानकों वाले इंजन के साथ 2 वेरिएंट्स - स्टैंडर्ड और डीलक्स में उपलब्ध कराया गया है. इसका स्टैंडर्ड वेरिएंट चार कलर विकप्ल - मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, कैंडी जैज़ ब्लू, स्पोर्ट्स रैड और वाइब्रेंट ऑरेंज में पेश किया गया है. इसके बाद होंडा डिओ का डीलक्स वेरिएंट तीन कलर्स - मैट सांग्रिआ रैड मैटेलिक, डैज़ल येल्लो मैटेलिक और मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक में उपलब्ध है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय होंडा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल