carandbike logo

इंडियन मोटरसाइकिल ने जारी की BS6 चीफ रेन्ज की झलक, भारत में लॉन्च जल्द

clock-icon

4 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BS6 Indian Chief Range Teased India Launch Soon
कंपनी ने कहा है कि भारत में अगस्त 2021 तक कंपनी इंडियन चीफ मोटरसाइकिल और इंडियन एफटीआर 1200 की 2022 रेन्ज लॉन्च करेगी. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 17, 2021

हाइलाइट्स

    इंडियन मोटरसाइकिल ने अपने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर BS6 इंडियन चीफ बॉबर की झलक जारी कर दी है. अप्रैल 2020 में आए नए BS6 इंधन नियमों के बाद से अबतक इंडियन मोटरसाइकिल ने भारत में कोई नई बाइक लॉन्च नहीं की है. लेकिन अब कंपनी ने कहा है कि भारत में अगस्त 2021 तक कंपनी इंडियन चीफ मोटरसाइकिल और इंडियन एफटीआर 1200 की 2022 रेन्ज लॉन्च करेगी. नई इंडियन चीफ, इंडियन चीफ बॉबर और इंडियन सुपर चीफ समान प्लैटफॉर्म पर आधारित हैं जिन्हें अलग-अलग अंदाज़ वाले क्लासिक अमेरिकी वी-ट्विन के साथ पेश किया गया है. चीफ लाइन अप की तीनों बाइक अलग अर्गोनॉमिक्स के साथ आती हैं, लेकिन इनके इंजन और फ्रेम एक जैसे हैं.

    mje5vv98चीफ लाइन-अप की तीनों बाइक अलग अर्गोनॉमिक्स के साथ आती हैं

    इंडियन चीफ लाइन-अप के तीनों मॉडल को BS6 इंजन दिया गया है जो इंडियन थंडर स्ट्रोक 116 वी-ट्विन इंजन है जो 1890 सीसी का है और 162 एनएम पीक टॉर्क बनाता है. मोटरसाइकिल की फ्रेम क्लासिक स्टील वेल्डेड ट्यूब फ्रेम है, तीनों मॉडल 15-लीटर के फ्यूल टैंक, पिछले हिस्से में बॉबर फैंडर, डुअल आउटबोर्ड प्रीलोड अडजस्टेबल रियर शॉक अबज़ॉर्वर, डुअल एग्ज़्हॉस्ट, एलईडी लाइटिंग, कीलेस इग्निशन पिरेली लाइट ड्रैगन टायर्स दिए गए हैं. इंडियन चीफ लाइन-अप के साथ सामान्य रूप से क्रूज़ कंट्रोल और तीन राइडिंग मोड्स - स्पोर्ट, स्टैंडर्ड और टूर दिए गए हैं.

    ये भी पढ़ें : जावा डीलरशिप की संख्या बढ़कर होगी 500, ग्राहकों को डिलेवरी देने में आएगी तेज़ी

    इंडियन चीफ कम तामझाम वाली क्रूज़र मोटरसाइकिल है. इसके साथ ड्रैग हैंडलबार, 19-इंच कास्ट व्हील्स और सोलो बॉबर सीट दी गई है. चीफ बॉबर के साथ मिनी-एप हैंडलबार दिए गए हैं जो इसे पुराना लुक देते हैं, इसके अलावा बाइक को 16-इंच वायर स्पोक व्हील्स और फोर्क एंड शॉक कवर्स दिए गए हैं. इंडियन सुपर चीफ टूरिंग के हिसाब से तैयार की गई मोटरसाइकिल है जिसे क्विक रिलीज़ विंडस्क्रीन, लैदर सैडलबैग्स, टूरिंग सीट्स के साथ बड़े पैसेंजर पैड, फ्लोरबोर्ड और ट्रेडिशनल क्रूज़र-स्टाइल हैंडलबार्स दिए गए हैं.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय इंडियन मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल