carandbike logo

BS6 इंजन वाली TVS एनटॉर्क 125 की जानकारी का खुलासा, हुए मामूली बदलाव

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
BS6 TVS NTorq 125 Specifications Revealed
ड्रम ब्रेक एनटॉर्क 125 की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 65,975 रुपए है, वहीं डिस्क ब्रेक वर्ज़न की कीमत 69,975 रुपए है. जानें रेस एडिशन की कीमत?
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 17, 2020

हाइलाइट्स

    TVS मोटर कंपनी ने BS6 इंजन वाली TVS एनटॉर्क 125 की जानकारी का खुलासा कर दिया है. BS6 एनटॉर्क 125 के साथ 124.8cc का फ्यूल-इंजैक्टेड तकनीक वाला सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा जो 7,000 rpm पर 9.1 bhp पावर और 5,500 rpm पर 10.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को समान CVT यूनिट से लैस किया गया है. नई BS6 इंजन वाली स्कूटर फिलहाल बिक रही एनटॉर्क से लगभग 2 किलो भारी है जिसका कुल वज़न अब 118 किग्रा हो गया है. ड्रम ब्रेक वाली एनटॉर्क 125 की दिल्ली में शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 65,975 रुपए है, वहीं डिस्क ब्रेक वर्ज़न की कीमत 69,975 रुपए रखी गई है. एनटॉर्क 125 रेस एडिशन की दिल्ली में शुरुआती कीमत 69,975 रुपए है.

    TVS मोटर कंपनी की घरेलू बाज़ार में बिक्री फिलहाल अच्छी स्थिति में नहीं है और फरवरी 2020 में कंपनी 1,69,684 यूनिट बेची हैं जो फरवरी 2019 में 2,31,582 यूनिट थी, ये आंकड़ा 26.7% की ग्रिरावट दिखाता है. TVS की कुल बिक्री के सालाना अनुपात में 15.4% की गिरावट दर्ज की गई है, कंपनी ने फरवरी 2019 में बिकी 2,99,353 यूनिट के मुकाबले फरवरी 2020 में 2,53,261 यूनिट बेची हैं.

    ये भी पढ़ें : 2020 TVS अपाचे RR 310 BS6 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 2.40 लाख

    TVS फिलहाल 1 अप्रैल 2020 से लागू और अनिवार्य किए जाने वाले भारत स्टेज 6 इंधन नियमों के हिसाब से अपने वाहनों को अपडेट करने में जुटी हुई है. कंपनी ने एक बयान में कहा है कि TVS डीलरशिप स्तर पर BS4 वाहनों का स्टॉक खत्म कर रही है और हमें विश्वास है कि मार्च 2020 तक बचा हुआ सारा स्टॉक बेच लिया जाएगा. हालांकि दुनियाभर में कोरोना वायरस की वजह से BS6 वाहन निर्माताओं का उत्पादन प्रभावित है क्योंकि तय समय पक पुर्ज़े कंपनियों के प्लांट में नहीं पहुंच पाए हैं. उम्मीद है इस स्थिति में जल्द ही सुधार होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल