नए टीवीएस एनटॉर्क 125 सुपर स्क्वाड एडिशन मॉडल जल्द होंगे लॉन्च

सुपर स्क्वाड एडिशन खास रंगों के साथ मार्वल ब्रह्मांड के सुपरहीरो को ट्रिब्यूट देते हैं.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 21, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • इसमें मार्वल के किरदारों को समर्पित खास डिज़ाइन होंगे
  • इसमें वही यांत्रिक संरचनाएँ बनी रहेंगी
  • इसमें वही 124.8 सीसी इंजन लगा होगा

टीवीएस मोटर कंपनी अपने एनटॉर्क 125 स्कूटर के लिए नए सुपर स्क्वाड मॉडल पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है. जिन्हें नहीं पता, बता दें कि सुपर स्क्वाड मॉडल चुनिंदा टीवीएस मॉडल्स के स्पेशल एडिशन हैं जो मार्वल यूनिवर्स के सुपरहीरोज़ को ट्रिब्यूट देते हैं. नए वर्जन में नए रंग और डिज़ाइन शामिल होने की उम्मीद है. हालाँकि, स्पेशल डिज़ाइन के अलावा, नए वर्जन में स्टैंडर्ड स्कूटर वाला ही बेस होगा.

 

यह भी पढ़ें: बदली हुई टीवीएस अपाचे RTR 310 भारत में रु.2.40 लाख में हुई लॉन्च, मिले कई नए फीचर्स

स्टैंडर्ड टीवीएस एनटॉर्क 125 में 124.8 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, थ्री-वॉल्व इंजन लगा है जो 7,000 आरपीएम पर 9.4 बीएचपी और 5,500 आरपीएम पर 10.6 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. एनटॉर्क 125 में दो राइड मोड, एक वॉइस कमांड सिस्टम, टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन असिस्ट, कॉलर आईडी, पार्क की गई लोकेशन और दो राइड मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं.

 

मैकेनिकल रूप से, टीवीएस एनटॉर्क एक ट्यूबलर प्रकार के अंडरबोन फ्रेम पर बना है, और इसमें आगे की तरफ एक टेलीस्कोपिक फोर्क सेटअप और पीछे एक मोनोशॉक है. ब्रेकिंग का काम आगे की तरफ एक डिस्क ब्रेक और पीछे एक ड्रम ब्रेक द्वारा किया जाता है.

 

भारत में टीवीएस एनटॉर्क के प्रतिद्वंद्वियों में हीरो ज़ूम 125, यामाहा रे ZR 125 और सुजुकी एवेनिस शामिल हैं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें