टीवीएस एनटॉर्क 125 सुपर सोल्जर एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत रु.98,117

सुपर सोल्जर एडिशन लोकप्रिय एनटॉर्क 125 सुपर स्क्वाड सीरीज़ का नया वैरिएंट है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 25, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • सुपर सोल्जर वैरिएंट में कैप्टन अमेरिका से प्रेरित एक कैमो लुक है
  • कीमत रु.98,117 एक्स-शोरूम है
  • मैकेनिकल रूप से वही है

टीवीएस मोटर कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मार्वल एवेंजर्स सुपर स्क्वाड सीरीज़ का विस्तार करते हुए एनटॉर्क 125 के लिए सुपर सोल्जर एडिशन नाम से एक नया वैरिएंट लॉन्च किया है. रु.98,117 (एक्स-शोरूम) कीमत वाली इस नई मार्वल एवेंजर्स थीम वैरिएंट को जेनरेशन Z उपयोगकर्ताओं के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसमें इस फिल्म फ्रैंचाइज़ी के कुछ सुपरहीरो भी शामिल हैं.

 

यह भी पढ़ें: नए टीवीएस एनटॉर्क 125 सुपर स्क्वाड एडिशन मॉडल जल्द होंगे लॉन्च

TVS Ntorq 125 super soldier edition carandbike launched edited 2

सुपर सोल्जर एडिशन में कैप्टन अमेरिका के किरदार की नई कल्पना के साथ एक आकर्षक कैमो-प्रेरित थीम है. फ्रंट एप्रन और साइड पैनल पर कैमो डेकल्स हैं, जिनके साथ एवेंजर्स और कैप्टन अमेरिका के लोगो भी हैं, जिन्हें डेकल के डिज़ाइन में रणनीतिक रूप से शामिल किया गया है.

TVS Ntorq 125 super soldier edition carandbike launched edited 5

मैकेनिकली, स्कूटर साइकिल पार्ट्स या पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं के साथ समान ही है. आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक द्वारा सस्पेंडेड, यह डिस्क-ड्रम ब्रेकिंग सेटअप के साथ दोनों सिरों पर 12-इंच के पहियों पर चलता है. यह 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड मोटर द्वारा के साथ आती है जो 9.25 बीएचपी और 10.5 एनएम टॉर्क पैदा करता है जिसे सीवीटी (कंटीन्यूअसली वेरिएबल ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. रेटेड टॉप स्पीड 95 किमी प्रति घंटा है और यह दो राइड मोड्स, स्ट्रीट और स्पोर्ट के साथ आता है. स्कूटर का वजन 118 किलोग्राम है, इसमें 155 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस, 770 मिमी की सीट की ऊंचाई और 5.8 लीटर की टैंक क्षमता है.

TVS Ntorq 125 super soldier edition carandbike launched edited 3

टीवीएस ने 2020 में कैप्टन अमेरिका वैरिएंट के साथ एनटॉर्क 125 सुपर स्क्वाड सीरीज़ पेश की थी, जिसके बाद अन्य मार्वल कैरेक्टर थीम वाले डिजाइन पेश की गईं.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय टीवीएस मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें